विदिशा। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश टंडन की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा पहुंचे. शादी के मौके पर सीएम की धर्मपत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं. पिछले दो दिनों से साधना सिंह विदिशा में ही हैं. यहां उन्होंने परिवार के सदस्यों की भांति शादी की सभी रस्में निभाईं. यह शादी इसलिए खास रही क्योंकि मुकेश टंडन ने शादी में अनाथों को मेहमान बनाकर सम्मान देकर अनूठी मिसाल पेश की है.
![CM Shivraj Singh Chouhan in vidisha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-vds-05-cm-mp10069_05022022222230_0502f_1644079950_459.jpg)
गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना
सीएम विदिशा जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी की बेटी की शादी में भी मेहमान बने. उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए उपहार भेंट किए. मुख्यमंत्री ने गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और पूर्व वित्तमंत्री राघव जी भाई से चर्चा कर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ता से मुलाकत की. इसके बाद सीएम ने सुंदर डेरी फार्महाउस का भ्रमण भी किया. देर रात मुख्यमंत्री भोपाल रवाना हो गए.
(Shivraj Singh attended wedding function in Vidisha)