विदिशा। प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान पर बीजेपी ने राज्य सरकार के खिलाफ फिर से सड़कों पर उतरने का फैसला किया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा इस सरकार के दिल में गरीबों के लिए कोई दर्द नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार में संवेदना जैसे खत्म हो गई है. किसानों की चौपट हुई फसलों पर बोलते हुए कहा कि इस सरकार के न मुख्यमंत्री निकले और न मंत्री. इस सरकार ने अभी तक किसानों को एक फूटी कौड़ी किसी को भी नहीं दी है. किसानों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ बारिश की मार तो दूसरी तरफ सरकार की. किसान तबाह और बर्बाद हो गया है जिसके कारण किसान मौत को गले लगा रहा हैं.
किसानों के लिए 4 से करेगी आंदोलन
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों के हितों के लिए 4 तारीख से एक बार फिर बीजेपी व्यापक आंदोलन करेगी. जिसमें वो मांग करेंगे की किसानों को तुरंत राहत दी जाए. मुआवजा दें फसल बीमा योजना का लाभ दें, कर्जा माफ करें बिजली के बिल हॉफ करें.
पत्नी संग की गोवर्धन और अन्नकूट पूजा
इससे पहले गोवर्धन और अन्नकूट पूजा करने आए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ढोल घड़ी स्थित सुंदर डेरी पर पूजा अर्चना की और देशवासियों को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट की बधाई. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि लोगों को गाय का शुद्ध दूध मिले. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि मानव के साथ साथ पशु पक्षियों और पेड़ों से भी प्रेम करो.