विदिशा। जिले में रविवार को कनारा मैदान पर क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें जयपुर को मात देते हुए शिवपुरी ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस रोचक मुकाबले के दौरान पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहे.
विदिशा कनारा क्रिकेट मैच में रविवार को जयपुर और शिवपुरी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. मैच देखने मध्यप्रदेश और राजस्थान के हजारों दर्शक उपस्थित रहे. मुकाबले में शिवपुरी की टीम ने बाजी मारते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. शिवपुरी की टीम को एक लाख 50 हजार रूपए की पुरस्कार राशि दी गई.
कार्यक्रम में मौजूद केन्द्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए खेल का एक माहौल बनाना होगा. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फिट इंडिया पर जोर दे रहे हैं, हम सबको मिलकर फिट इंडिया बनाना होगा. प्रहलाद पटेल ने हारी हुई टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जब दो टीमें खेलती हैं तो एक टीम हारती ही है. इसमें निराश होने वाली बात नहीं है. वहीं हारी हुई टीम को भी एक लाख का पुरस्कार दिया गया.