विदिशा। जिले की लटेरी में आयोजित 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं. कार्यक्रम आयोजन के दौरान जब परिजन एक मरीज को लेकर मंच के पास पहुंचे, तो कलेक्टर मंच से उतरे और मरीज को एसडीएम की गाड़ी से विदिशा अस्पताल भेज दिया, जबकि कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था एवं व्यवस्था में लगाए गए समस्त कर्मचारी अधिकारी यह सब देखते रहे. इससे पहले किसी भी जिम्मेदार ने मरीज और मरीज के परिजनों को रोक कर उचित इलाज के लिए अस्पताल भेजने की कोशिश नहीं की.
बताया ये भी जा रहा है कि क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव, विधायक शशांक भार्गव, बासौदा के पूर्व विधायक निशंक जैन, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसपी विनायक वर्मा सहित जिले के समस्त शासन प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे.