ETV Bharat / state

गंजबासौदा के SGS ग्राउंड पर पटाखा बाजार लगाने की तैयारी, विरोध में उतरे छात्र - गंजबासौदा

गंजबासौदा में पुलिस और सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे युवा इन दिनों प्रशासन के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. इस बार प्रशासन ने रामलीला मैदान में लगने वाले पटाखा बाजार को एसजीएस ग्राउंड में शिफ्ट करने का फैसला लिया है, जिससे छात्र काफी नाराज हैं.

Cracker market protest
पटाखा बाजार का विरोध
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 6:25 PM IST

विदिशा। गंजबासौदा के एसजीएस ग्राउंड में पटाखा मार्केट लगाने के फैसले के बाद युवा और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं. यह मैदान पुलिस और सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं का एकमात्र सहारा है. इसी ग्राउंड पर शहर के युवा विभिन्न प्रतिस्पार्धाओं के लिए फिजिकल तैयारी करते हैं, लेकिन प्रशासन ने हर साल रामलीला मैदान में लगने वाले पटाखों की दुकानों को इस बार एसजीएस ग्राउंड में शिफ्ट करने का फैसला लिया है. प्रशासन के इस फैसले को युवा विरोध कर रहे हैं. युवाओं का कहना है कि यदि प्रशासन इस मैदान पर पटाखों की दुकान लगाता है तो वह प्रैक्टिस के लिए कहां जाएंगे.

पटाखा बाजार को विरोध में उतरे छात्र

पटाखा व्यापारी भी असंतुष्ट

प्रशासन के इस फैसले से पटाखा व्यापारी भी असंतुष्ट नजर आ रहे हैं, क्योंकि जिस मैदान को पटाखों के लिए चुना गया है, वह ग्राउंड शहर के बाहर है. छात्र संगठनों ने भी इस पर अपनी नाराजगी जताई है. छात्र संगठन और स्थानीय युवाओं ने मिलकर इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक से मुलाकात की है.

गंजबासौदा एसडीएम राजेश मेहता ने बताया कि दीपावली के मौके पर एसजीएस मैदान पर पटाखों की दुकान लगाई जाएगी. इसके लिए थाना प्रभारी और तहसीलदार से एनओसी ले लिया गया है. यदि छात्रों को कोई परेशानी है तो उनसे चर्चा करके उसका समाधान निकाला जाएगा. उन्होंने कहा यह कुछ दिन की व्यवस्था है, क्योंकि कॉलेज बंद हैं, इसलिए इसे चुना गया है. राजेश मेहता ने कहा कि पटाखा व्यापारियों ने ऑनलाइन विकल्प में एसजीएस मैदान को चुना था, इसलिए पटाखे की दुकान वहीं लगेगी.

विदिशा। गंजबासौदा के एसजीएस ग्राउंड में पटाखा मार्केट लगाने के फैसले के बाद युवा और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं. यह मैदान पुलिस और सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं का एकमात्र सहारा है. इसी ग्राउंड पर शहर के युवा विभिन्न प्रतिस्पार्धाओं के लिए फिजिकल तैयारी करते हैं, लेकिन प्रशासन ने हर साल रामलीला मैदान में लगने वाले पटाखों की दुकानों को इस बार एसजीएस ग्राउंड में शिफ्ट करने का फैसला लिया है. प्रशासन के इस फैसले को युवा विरोध कर रहे हैं. युवाओं का कहना है कि यदि प्रशासन इस मैदान पर पटाखों की दुकान लगाता है तो वह प्रैक्टिस के लिए कहां जाएंगे.

पटाखा बाजार को विरोध में उतरे छात्र

पटाखा व्यापारी भी असंतुष्ट

प्रशासन के इस फैसले से पटाखा व्यापारी भी असंतुष्ट नजर आ रहे हैं, क्योंकि जिस मैदान को पटाखों के लिए चुना गया है, वह ग्राउंड शहर के बाहर है. छात्र संगठनों ने भी इस पर अपनी नाराजगी जताई है. छात्र संगठन और स्थानीय युवाओं ने मिलकर इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक से मुलाकात की है.

गंजबासौदा एसडीएम राजेश मेहता ने बताया कि दीपावली के मौके पर एसजीएस मैदान पर पटाखों की दुकान लगाई जाएगी. इसके लिए थाना प्रभारी और तहसीलदार से एनओसी ले लिया गया है. यदि छात्रों को कोई परेशानी है तो उनसे चर्चा करके उसका समाधान निकाला जाएगा. उन्होंने कहा यह कुछ दिन की व्यवस्था है, क्योंकि कॉलेज बंद हैं, इसलिए इसे चुना गया है. राजेश मेहता ने कहा कि पटाखा व्यापारियों ने ऑनलाइन विकल्प में एसजीएस मैदान को चुना था, इसलिए पटाखे की दुकान वहीं लगेगी.

Last Updated : Nov 8, 2020, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.