विदिशा। जिले की गंजबासौदा पुलिस ने लॉकडाउन में गरीब लोगों तक भोजन पहुंचाने का जिम्मा उठाया हुआ है. इसी भोजन को बनाने वाली महिला के पति की अचानक मौत हो गई. थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने आरक्षकों के सहयोग से मृतक का अंतिम संस्कार कराया है.
दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश व प्रदेश में लॉकडाउन है. इसी के चलते गंजबासौदा पुलिस ने गरीबों तक भोजन पहुंचाने के लिए भंडारे का आयोजन किया है. भंडारे में सैकड़ों की संख्या में खाने के पैकेट बनाए जाते हैं, जो हर दिन गरीबों और असहाय लोगों तक पहुंचाया जाता है. इन्हीं खाने के पैकेट को बनाने के लिए कई महिलाएं अपनी सेवाएं दे रही हैं.
महिला रामबती बाई के पति का स्वास्थ्य खराब था, जिसकी जिला हॉस्पिटल में मौत हो गई. अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने निभाई. पुलिस का यह अनूठा रुप देखकर लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. वहीं पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी और पुलिस का आभार व्यक्त किया है.