विदिशा। कोराना बीमारी को लेकर प्रदेश भर में महामारी से लड़ने के लिए अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक मुहिम एक पेंटर ने पैदल चलकर गांव-गांव जाकर कोराना बीमारी से लड़ने के लिए घरों की दीवारों पर स्लोगन लिखकर चलाई है. जिसमें लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहा है. खास बात ये है कि ये पेंटर रोज पैदल चलकर अभी तक करीब 150 स्लोगन लिख चुका है.आगे भी लिखने का काम जारी हैं.
40 वर्षीय राजू बाल्मीक बीए एलएलबी पास है वो से पेशेवर पेंटर है. जब लॉक डाउन के बाद लोगों ने बेबजह घरों से निकलना बंद नहीं किया तो सरकार के साथ ही राजू बाल्मीक ने भी लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठायाा. देश के खातिर राजू चिलचिलाती धूप में पैदल चलकर गांव, शहर, कस्बों के घरों की दीवारों पर स्लोगन लिखने का काम कर रहे हैं. स्लोगन में लोगों को घरों में रहने, बार-बार हाथ धोने की अपील की जा रही है.