ETV Bharat / state

लोगो को जागरूक करने के लिए पैदल चलकर की मुहिम की शुरुआत, घर के बाहर लिखे स्लोगन

विदिशा में एक पेंटर अकेले ही एक मुहिम चला रहे है जिसमें वह गांव गांव जाकर घर के बाहर कोरोना से लड़ने के लिये स्लोगन लिखने का काम कर रहे है. हम सभी इनके जजबे को सलाम करते है.

painter is writing slogan outside the house in Vidisha
घर के बाहर लिखे स्लोगन
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 2:47 PM IST

विदिशा। कोराना बीमारी को लेकर प्रदेश भर में महामारी से लड़ने के लिए अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक मुहिम एक पेंटर ने पैदल चलकर गांव-गांव जाकर कोराना बीमारी से लड़ने के लिए घरों की दीवारों पर स्लोगन लिखकर चलाई है. जिसमें लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहा है. खास बात ये है कि ये पेंटर रोज पैदल चलकर अभी तक करीब 150 स्लोगन लिख चुका है.आगे भी लिखने का काम जारी हैं.

40 वर्षीय राजू बाल्मीक बीए एलएलबी पास है वो से पेशेवर पेंटर है. जब लॉक डाउन के बाद लोगों ने बेबजह घरों से निकलना बंद नहीं किया तो सरकार के साथ ही राजू बाल्मीक ने भी लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठायाा. देश के खातिर राजू चिलचिलाती धूप में पैदल चलकर गांव, शहर, कस्बों के घरों की दीवारों पर स्लोगन लिखने का काम कर रहे हैं. स्लोगन में लोगों को घरों में रहने, बार-बार हाथ धोने की अपील की जा रही है.

विदिशा। कोराना बीमारी को लेकर प्रदेश भर में महामारी से लड़ने के लिए अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक मुहिम एक पेंटर ने पैदल चलकर गांव-गांव जाकर कोराना बीमारी से लड़ने के लिए घरों की दीवारों पर स्लोगन लिखकर चलाई है. जिसमें लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहा है. खास बात ये है कि ये पेंटर रोज पैदल चलकर अभी तक करीब 150 स्लोगन लिख चुका है.आगे भी लिखने का काम जारी हैं.

40 वर्षीय राजू बाल्मीक बीए एलएलबी पास है वो से पेशेवर पेंटर है. जब लॉक डाउन के बाद लोगों ने बेबजह घरों से निकलना बंद नहीं किया तो सरकार के साथ ही राजू बाल्मीक ने भी लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठायाा. देश के खातिर राजू चिलचिलाती धूप में पैदल चलकर गांव, शहर, कस्बों के घरों की दीवारों पर स्लोगन लिखने का काम कर रहे हैं. स्लोगन में लोगों को घरों में रहने, बार-बार हाथ धोने की अपील की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.