ETV Bharat / state

मानवता की मिसाल : मुस्लिम युवकों ने निभाया भाई का फर्ज, हिंदू लड़की की कराई शादी - विदिशा की खबरें

विदिशा में कुछ मुस्लिम युवकों ने एक गरीब परिवार की बेटी की शादी पूरे धूमधाम से कराई. युवकों ने भाई का फर्ज निभाते हुए रीति-रिवाज के साथ शादी संपन्न कराई और लड़की को आशीर्वाद देकर विदा किया.

muslim youth did marriage of hindu girl
मुस्लिम युवकों ने कराई हिंदू लड़की की शादी
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 6:39 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 6:54 PM IST

विदिशा। हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों के लिए विदिशा जिले की यह खबर एक सबक की तरह है. यहां पर मुस्लिम युवकों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक हिंदू लड़की की शादी पूरे रीति-रिवाज से करवाई. लोगों का स्वागत किया और लड़की को खुशी-खुशी उसके ससुराल विदा किया गया. इस बात की जानकारी जैसे ही क्षेत्र के लोगों को हुई, सभी ने इस काम की जमकर तारीफ की.

मुस्लिम युवकों ने कराई हिंदू लड़की की शादी

दरअसल, विदिशा के डंडापुरा में आरिफ खान के घर में किराए से रहने वाली रामसखी प्रजापति की बेटी पल्लवी का विवाह खुरई के पास एक गांव में तय हुआ था, लेकिन गरीबी के कारण शादी का इंतजाम नहीं हो पा रहा था.

भाई की तरह निभाई जिम्मेदारी

इस बात की जानकारी जब रामसखी के मकान मालिक आरिफ को हुई तो उन्होंने शादी कराने का पूरा जिम्मा उठाया. आरिफ ने सोहेल अहमद से कहा कि गरीब महिला की बेटी की शादी है और इसे हम भाई की तरह जिम्मेदारी निभाते हुए विदा करना चाहते हैं. उनके इस प्रस्ताव पर साथियों ने तत्काल हां कर दी और सभी तैयारियों में जुट गए.

जान की परवाह किए बगैर प्रमोद ने कुएं से निकाला सांप, देखें VIDEO

आरिफ के घर में सजा मंडप

आरिफ के घर में ही मंडप सजाया गया. परिवार सहित मोहल्ले की महिलाओं ने सहयोग किया, जबकि पल्लवी के भाई के रूप में मुस्लिम युवाओं ने अपनी जिम्मेदारी निभाई. बरातियों के स्वागत के साथ खाने का इंतजाम सब कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा किया गया. यह सब देखकर पल्लवी के घर वाले भावुक हो गए और वह अपने आंसू नहीं रोक सके.

विदिशा। हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों के लिए विदिशा जिले की यह खबर एक सबक की तरह है. यहां पर मुस्लिम युवकों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक हिंदू लड़की की शादी पूरे रीति-रिवाज से करवाई. लोगों का स्वागत किया और लड़की को खुशी-खुशी उसके ससुराल विदा किया गया. इस बात की जानकारी जैसे ही क्षेत्र के लोगों को हुई, सभी ने इस काम की जमकर तारीफ की.

मुस्लिम युवकों ने कराई हिंदू लड़की की शादी

दरअसल, विदिशा के डंडापुरा में आरिफ खान के घर में किराए से रहने वाली रामसखी प्रजापति की बेटी पल्लवी का विवाह खुरई के पास एक गांव में तय हुआ था, लेकिन गरीबी के कारण शादी का इंतजाम नहीं हो पा रहा था.

भाई की तरह निभाई जिम्मेदारी

इस बात की जानकारी जब रामसखी के मकान मालिक आरिफ को हुई तो उन्होंने शादी कराने का पूरा जिम्मा उठाया. आरिफ ने सोहेल अहमद से कहा कि गरीब महिला की बेटी की शादी है और इसे हम भाई की तरह जिम्मेदारी निभाते हुए विदा करना चाहते हैं. उनके इस प्रस्ताव पर साथियों ने तत्काल हां कर दी और सभी तैयारियों में जुट गए.

जान की परवाह किए बगैर प्रमोद ने कुएं से निकाला सांप, देखें VIDEO

आरिफ के घर में सजा मंडप

आरिफ के घर में ही मंडप सजाया गया. परिवार सहित मोहल्ले की महिलाओं ने सहयोग किया, जबकि पल्लवी के भाई के रूप में मुस्लिम युवाओं ने अपनी जिम्मेदारी निभाई. बरातियों के स्वागत के साथ खाने का इंतजाम सब कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा किया गया. यह सब देखकर पल्लवी के घर वाले भावुक हो गए और वह अपने आंसू नहीं रोक सके.

Last Updated : Jun 7, 2021, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.