विदिशा। नगर के सबसे करीब स्थित प्राचीन बंगलाघाट पर तीसरे वर्ष भी महाशिवरात्रि पर शिव व पार्वती के विवाह का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं. इस बार घाट पर उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर द्वादश ज्योतिर्लिंग सहित अन्य विभिन्न प्रतिमाएं तैयार कराई जा रही हैं. वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन एवं नगर पालिका सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने बुधवार को बंगलाघाट के राजा के विवाह की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया.
इस बार सावधानी बरतनी होगी : दोनों नेताओं ने बंगलाघाट श्रमसेवा समिति के संजय प्रजापति, सुरेंद्र कुशवाह, कुलदीप शर्मा के आह्वान पर भगवान गणेश और भोलेनाथ को भगवान शिव-पार्वती विवाह पत्रिका को समर्पित कर विमोचन किया. श्री टंडन ने बताया कि बेतवा नदी में चबूतरे पर इस बार पानी लबालब भरा हुआ है. कार्यक्रम के दौरान समिति को ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. वहीं नगर के समाजसेवियों से भी इस आयोजन में तन मन धन से सहयोग करने का आह्वान किया. नगर पालिका सांसद प्रतिनिधि श्री शर्मा ने कहा कि शिवरात्रि पर होने वाले इस आयोजन में समिति की मांग अनुरूप नगर पालिका परिषद की ओर से और व्यक्तिगत रूप से भी सहयोग किया जाएगा.
आयोजन को लेकर उत्साह : समिति के सुरेंद्र कुशवाह ने बताया कि बंगलाघाट पर बेतवा नदी की बीच धार में टापू नुमा चबूतरा पर प्राचीन शिवलिंग विराजमान हैं. दो साल से यहां भव्य शिव विवाह का आयोजन हो रहा है, लेकिन इस बार अभी तक यह चबूतरा डूबा हुआ है. ऐसे में 15 फरवरी तक पानी नहीं उतरा तो 18 फरवरी को शिवरात्रि पर घाट पर ही शिव पार्वती विवाह संपन्न कराना होगा. इस आयोजन को लेकर शहर में उत्साह है. इस आयोजन को लेकर विभिन्न प्रकार की तैयारियां की गई हैं. इस आयोजन में शहर के अलावा गांवों से लोग भाग लेते हैं.