विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की गंजबासौदा विधानसभा सीट विधानसभा के 145 क्रमांक के रूप में जानी जाती है. विधानसभा क्षेत्र में 3 तहसीलें प्रमुख हैं जिसमें बासौदा तहसील के 98 गांव, ग्यारसपुर तहसील के 132 गांव और त्योंदा तहसील के 104 गांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. गंजबासौदा विधानसभा क्षेत्र को मूल रूप से कृषि प्रधान माना जाता है किन्तु यहां के पत्थर के व्यापार की भी देशव्यापी पहचान है. इस क्षेत्र से निकलने वाले पत्थर का निर्यात देश के अलग अलग प्रदेशों के अलावा विदेशों तक किया जाता है.
बासौदा की खासियत: बासौदा शहर में स्थित कृषि उपज मंडी को भी इंदौर के बाद प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी कृषि मंडी के रूप में पहचान मिली है. बासौदा शहर की पहचान तहसील मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर स्थित उदयपुर के नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से है. इस मंदिर का निर्माण दसवीं-ग्यारहवी शताब्दी में परमार कालीन राजाओं के द्वारा कराया गया था. वहीं विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ग्यारसपुर ब्लॉक में स्थित मालादेवी मंदिर भी प्रसिद्ध है.
एक नजर पिछले विधानसभा चुनावों पर: गंजबासौदा विधानसभा क्षेत्र की जनता को परिवर्तन पसंद यहां के मतदाताओं ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही बराबर का मौका दिया. बासौदा सीट पर 15 साल तक रघुवंशी समाज से विधायक चुना गया फिर पिछले दस सालों से यहां जैन समाज का विधायक है. फिलहाल इस सीट पर भाजपा का कब्जा है. वर्ष 2013 से पहले की बात करें तो भाजपा के हरिसिंह रघुवंशी (बड्डा) इस सीट से दो बार 2003 और 2008 के विधानसभा चुनावों में वे कांग्रेस के प्रत्याशी को हरा कर जीतते आए थे जिसके बाद वर्ष 2013 में कांग्रेस के प्रत्याशी निशंक कुमार जैन ने उन्हें 2013 के विधानसभा चुनावों में 16 हजार से अधिक वोटों से हराया था.
2018 विधानसभा चुनाव: 2018 के विधानसभा चुनाव में दोनों ही दलों ने जैन समाज के प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा था. जिसमें कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी को निशंक जैन के रूप में दोहराया तो भाजपा ने जैन समाज की ही महिला प्रत्याशी को मौका दिया, जिसका फायदा भाजपा को जीत के रूप में मिला. 2018 में भारतीय जनता पार्टी से लीना जैन ने कांग्रेस के निशंक जैन को 10 हजार वोटों के बड़े अंतर से हराया था. 2018 के चुनावो में भाजपा की प्रत्याशी लीना जैन को निशंक जैन के मुकाबले 7 प्रतिशत अधिक वोट मिले थे. जिसमें निशंक जैन को 63,294 तो वहीं लीना जैन को 73,520 मत प्राप्त हुए.
मतदाता: बासौदा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 में 208807 मतदाता हैं जिनमे पुरुष 1,09,236 और महिला 99,567 हैं ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 4 है.
दोनों ही दलों के दावेदार सक्रिय: चुनावों की तारीख नजदीक आते ही दोनों ही दलों के दावेदार मैदान में ताल ठोक रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी से जहां वर्तमान विधायक लीना जैन प्रमुख दावेदार मानी जा रहीं हैं तो वहीं 2 बार के विधायक रहे हरिसिंह रघुवंशी भी क्षेत्र में सक्रिय हैं इनके अलावा वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी के पति कैलाश रघुवंशी भी मैदान में दम भर रहे हैं इन नेताओं के अलावा भी कई नेता दबे पांव क्षेत्र में सक्रियता बनाए हुए हैं. इसी प्रकार विपक्षी दल कांग्रेस से भी पूर्व विधायक निशंक जैन फिर एक बार क्षेत्र में सक्रिय हैं तो वहीं पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रहलाद रघुवंशी भी इस बार विधानसभा में किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं और लगातार जनता के बीच में अपनी मौजूदगी दिखा रहे हैं.
स्थानीय मुद्दे: बासौदा विधानसभा के अंतर्गत अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र ही आता है. यहां अधिकांश लोग की आजीविका का साधन कृषि पर ही निर्भर है लेकिन यहां कृषि आधारित कोई उद्योग नहीं होने से किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है. बासौदा विधानसभा में रोजगार और शिक्षा के ऊंची संसाधन नहीं होने से यहांं के लोगो को बड़े या आसपास के शहरों में पलायन करना पड़ रहा है.