ETV Bharat / state

MP Heavy Rain विदिशा में तीन दिनों के बाद थमा बारिश का दौर, दिखा ताबाही का मंजर - Vidisha flood

एमपी के करीब कई जिले भयानक बाढ़ का मंजर झेल रहे हैं. वहीं पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश का दौर विदिशा में थमता नजर आ रहा है, लेकिन बारिश रुकने के बाद जिले में चारों तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है. MP Heavy Rain,Peoples property destroyed in vidisha,heavy rain in vidisha

Vidisha flood
विदिशा में तबाही के मंजर
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 5:36 PM IST

विदिशा। जिले में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर तो थम चुका है लेकिन बेतवा नदी अभी भी उफान पर है. जिससे आसपास की बस्तियां भी जलमग्न हैं और नदी के विकराल रूप के कारण सहायक नदियों में भी बाढ़ के हालात बने हैं. जिसकी वजह से विदिशा अशोकनगर मार्ग पर पड़ने वाले करारिया एवं कागपुर के दोनों पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है. वहीं तीन दिनों के बाद बारिश रुकने के बाद जिले में चारों तरफ तबाही का मंजर नजर आया. कई लोगों के घर, दुकान और खेती नष्ट हो गई है.

विदिशा में तबाही का मंजर
प्रशासन ने शुरू किया सर्वे कार्य- जिंदगी को पटरी पर आने के लिए अभी काफी वक्त लगेगा, शहर से सटी बेतवा नदी अभी भी उफान पर है. जिसके कारण अनेकों बस्तियां जलमग्न हैं लेकिन यहां पास में ही रामलीला क्षेत्र में बनी दुकानों से पानी उतर चुका है. उसके बाद बर्बादी का मंजर सामने आया तो लोग कराह उठे. बेतवा के कारण बाढ़ की स्थिति की वजह से दुकानों और मकानों की पूरी 1-1 मंजिल डूबी रहने से दुकानों में रखा सारा सामान बर्बाद हो चुका है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा जिले के दो दिवसीय दौरे के दौरान जिला कलेक्टर को सर्वे करने के लिए निर्देशित किया था. जिसका फौरन पालन करते हुए जिला प्रशासन ने सर्वे कार्य शुरू कर दिया है.
CM met the victims
पीड़ितों से मिले सीएम

Weather Update Today एमपी मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, 15 अगस्त के दिन इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल


उफान पर बेतवा नदी-तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने बताया कि बेतवा नदी के उफान के कारण अभी अनेकों मार्ग अवरुद्ध हैं और इसी को लेकर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई है तो वहीं बाढ़ से बरबाद जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फौरन सर्वे की बात कही थी. उसका जमीनी स्तर पर पालन भी दिखाई देने लगा है. आज जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ में बर्बाद दुकानों के सामान का सर्वे काम प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है.

Vidisha flood
पानी में डूबा मंदिर

नुकसान की क्षतिपूर्ति करेगी सरकार भाजपा नेता मुकेश टंडन का कहना है कि कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा आए थे. अधिकारियों की बैठक भी ली है. उन्होंने कहा कि जीवन बचे यह सरकार की प्राथमिकता है. विदिशा में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैंसरकार का भी प्रयास है कि अधिक से अधिक मदद हो जाए. कलेक्टर ने निर्देश दिया है तहसीलदार सुबह से ही लगातार राउंड पर हैं. स्वास्थ्य भी प्रभावित होने की संभावना है. आकलन के बाद जो नुकसान है उसकी क्षतिपूर्ति सरकार करेगी.(MP Heavy Rain,Peoples property destroyed in vidisha,heavy rain in vidisha)

विदिशा। जिले में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर तो थम चुका है लेकिन बेतवा नदी अभी भी उफान पर है. जिससे आसपास की बस्तियां भी जलमग्न हैं और नदी के विकराल रूप के कारण सहायक नदियों में भी बाढ़ के हालात बने हैं. जिसकी वजह से विदिशा अशोकनगर मार्ग पर पड़ने वाले करारिया एवं कागपुर के दोनों पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है. वहीं तीन दिनों के बाद बारिश रुकने के बाद जिले में चारों तरफ तबाही का मंजर नजर आया. कई लोगों के घर, दुकान और खेती नष्ट हो गई है.

विदिशा में तबाही का मंजर
प्रशासन ने शुरू किया सर्वे कार्य- जिंदगी को पटरी पर आने के लिए अभी काफी वक्त लगेगा, शहर से सटी बेतवा नदी अभी भी उफान पर है. जिसके कारण अनेकों बस्तियां जलमग्न हैं लेकिन यहां पास में ही रामलीला क्षेत्र में बनी दुकानों से पानी उतर चुका है. उसके बाद बर्बादी का मंजर सामने आया तो लोग कराह उठे. बेतवा के कारण बाढ़ की स्थिति की वजह से दुकानों और मकानों की पूरी 1-1 मंजिल डूबी रहने से दुकानों में रखा सारा सामान बर्बाद हो चुका है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा जिले के दो दिवसीय दौरे के दौरान जिला कलेक्टर को सर्वे करने के लिए निर्देशित किया था. जिसका फौरन पालन करते हुए जिला प्रशासन ने सर्वे कार्य शुरू कर दिया है.
CM met the victims
पीड़ितों से मिले सीएम

Weather Update Today एमपी मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, 15 अगस्त के दिन इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल


उफान पर बेतवा नदी-तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने बताया कि बेतवा नदी के उफान के कारण अभी अनेकों मार्ग अवरुद्ध हैं और इसी को लेकर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई है तो वहीं बाढ़ से बरबाद जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फौरन सर्वे की बात कही थी. उसका जमीनी स्तर पर पालन भी दिखाई देने लगा है. आज जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ में बर्बाद दुकानों के सामान का सर्वे काम प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है.

Vidisha flood
पानी में डूबा मंदिर

नुकसान की क्षतिपूर्ति करेगी सरकार भाजपा नेता मुकेश टंडन का कहना है कि कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा आए थे. अधिकारियों की बैठक भी ली है. उन्होंने कहा कि जीवन बचे यह सरकार की प्राथमिकता है. विदिशा में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैंसरकार का भी प्रयास है कि अधिक से अधिक मदद हो जाए. कलेक्टर ने निर्देश दिया है तहसीलदार सुबह से ही लगातार राउंड पर हैं. स्वास्थ्य भी प्रभावित होने की संभावना है. आकलन के बाद जो नुकसान है उसकी क्षतिपूर्ति सरकार करेगी.(MP Heavy Rain,Peoples property destroyed in vidisha,heavy rain in vidisha)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.