ETV Bharat / state

विदिशा में आफत की बारिश से लाखों का नुकसान, हजारों लोग हुए बेघर

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 11:18 AM IST

Updated : Jul 23, 2021, 11:32 AM IST

सिरोंज में तेज बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं और कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया. इस दौरान बेघर हुए लोगों को अलग-असग सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, एमपी में बारिश का सिलसिला अगले तीन से चार दिन तक जारी रहेगा.

heavy rains
विदिशा में बारिश से लाखों का नुकसान

विदिशा। जिले के सिरोंज में बुधवार रात हुई तेज बारिश के कारण यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यहां भारी बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गईं और कई घरों और दुकानों में पानी घुस जाने से अफरा-तफरी का हालम है. वहीं, बेघर हुए लोगों को अलग-असग सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार सिरोंज में 9 इंच बारिश दर्ज की गई है, जिसके कारण यहां हालात 'बद से बदतर' हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आगामी तीन-चार दिन तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

प्रशासन की लापरवाही की खुली पोल
बता दें कि बीती रात अचानक हुई बारिश से सिरोंज शहर पानी से लबालब भर गया. खासकर वार्ड न.6 की बहुत बुरी कंडीशन है, लोगों का कहना है कि यहां जो सालों पुराना नाला है. उसकी समय समय पर सफाई न होने का कारण यह स्थिति बनी है. अगर समय रहते नगर पालिका प्रशासन नाले की सफाई कराता रहता तो, इतना नुकसान नही होता. वहीं शासन-प्रशासन की ओर से भी यहां होने वाली जलभराव की समस्य पर कभी कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसके अलावा स्थानीय लोगों की बार-बार के बाद भी नाले की समस्या की और कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया.


लोगों के नुकसान की होगी भरपाई
वहीं सिरोंज एसडीएम अंजली शाह ने बताया कि देर रात यहां बारिश शुरू हुई. बारिश का ये सिलसिला सुबह 4 बजे तक तेज बारिश में तब्दील हो गया. हालांकि यहां अभी बारिश थम गई है. जलमग्न इलाकों में प्रशासन का राहत दल मौके पर पहुंच गया है. उधर हथाइखेड़ा में भी नायाब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर राहत कार्य और सर्वे में जुट गई हैं. इस दौरान लोगों के मकान बारिश में गिरे हैं, उन्हें सर्वे के उपरांत मदद दी जाएगी.

अभी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार, अभी प्रदेश में बारिश का सिलसिला तीन-चार दिन तक जारी रहेगा. इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कभी सामान्य तो कभी तेज बारिश होगी. दरअसल, एक रिपोर्ट ये भी है कि 27 जुलाई को भी एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि पूरे जुलाई अंत तक प्रदेश में लगातार रिमझिम बारिश होती रह सकती है. बता दें कि भोपाल में 24 घंटे में 60 मिमी बारिश रिपोर्ट की गई है.

विदिशा में बारिश से लाखों का नुकसान


विदिशा: 4 घंटे की बारिश लबालब हुई सड़कें, लोगों के घरों में घुसा पानी

इन जिलों में जमकर हुई बारिश
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश का जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि बीते चौबीस घंटों के दौरान भोपाल, उज्जैन, सीहोर, शाजापुर, बड़वानी, झाबुआ, आगर, देवास, खंडवा, ओंमकारेश्वर, हरदा, धार, मांडू, मंदसौर में बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा सुबह होते-होते इंदौर, खरगौन, अलीराजपुर, राजगढ़, अशोक नगर, शिवपुरी, सागर, होशंगाबाद, बैतूल, छतरपुर, ग्वालियर, खजुराहो, पन्ना, रतलाम, नीमच, बुरहानपुर, निवाड़ी, ओरछा, दतिया और मुरैना में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं दूसरी ओर प्रशासन लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है.

विदिशा। जिले के सिरोंज में बुधवार रात हुई तेज बारिश के कारण यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यहां भारी बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गईं और कई घरों और दुकानों में पानी घुस जाने से अफरा-तफरी का हालम है. वहीं, बेघर हुए लोगों को अलग-असग सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार सिरोंज में 9 इंच बारिश दर्ज की गई है, जिसके कारण यहां हालात 'बद से बदतर' हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आगामी तीन-चार दिन तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

प्रशासन की लापरवाही की खुली पोल
बता दें कि बीती रात अचानक हुई बारिश से सिरोंज शहर पानी से लबालब भर गया. खासकर वार्ड न.6 की बहुत बुरी कंडीशन है, लोगों का कहना है कि यहां जो सालों पुराना नाला है. उसकी समय समय पर सफाई न होने का कारण यह स्थिति बनी है. अगर समय रहते नगर पालिका प्रशासन नाले की सफाई कराता रहता तो, इतना नुकसान नही होता. वहीं शासन-प्रशासन की ओर से भी यहां होने वाली जलभराव की समस्य पर कभी कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसके अलावा स्थानीय लोगों की बार-बार के बाद भी नाले की समस्या की और कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया.


लोगों के नुकसान की होगी भरपाई
वहीं सिरोंज एसडीएम अंजली शाह ने बताया कि देर रात यहां बारिश शुरू हुई. बारिश का ये सिलसिला सुबह 4 बजे तक तेज बारिश में तब्दील हो गया. हालांकि यहां अभी बारिश थम गई है. जलमग्न इलाकों में प्रशासन का राहत दल मौके पर पहुंच गया है. उधर हथाइखेड़ा में भी नायाब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर राहत कार्य और सर्वे में जुट गई हैं. इस दौरान लोगों के मकान बारिश में गिरे हैं, उन्हें सर्वे के उपरांत मदद दी जाएगी.

अभी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार, अभी प्रदेश में बारिश का सिलसिला तीन-चार दिन तक जारी रहेगा. इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कभी सामान्य तो कभी तेज बारिश होगी. दरअसल, एक रिपोर्ट ये भी है कि 27 जुलाई को भी एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि पूरे जुलाई अंत तक प्रदेश में लगातार रिमझिम बारिश होती रह सकती है. बता दें कि भोपाल में 24 घंटे में 60 मिमी बारिश रिपोर्ट की गई है.

विदिशा में बारिश से लाखों का नुकसान


विदिशा: 4 घंटे की बारिश लबालब हुई सड़कें, लोगों के घरों में घुसा पानी

इन जिलों में जमकर हुई बारिश
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश का जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि बीते चौबीस घंटों के दौरान भोपाल, उज्जैन, सीहोर, शाजापुर, बड़वानी, झाबुआ, आगर, देवास, खंडवा, ओंमकारेश्वर, हरदा, धार, मांडू, मंदसौर में बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा सुबह होते-होते इंदौर, खरगौन, अलीराजपुर, राजगढ़, अशोक नगर, शिवपुरी, सागर, होशंगाबाद, बैतूल, छतरपुर, ग्वालियर, खजुराहो, पन्ना, रतलाम, नीमच, बुरहानपुर, निवाड़ी, ओरछा, दतिया और मुरैना में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं दूसरी ओर प्रशासन लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है.

Last Updated : Jul 23, 2021, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.