विदिशा। विदिशा में भी लॉकडाउन 2.0 का पालन किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से शहर के कई क्षेत्रों को सील किया गया है.विदिशा के माधव गंज चौराहा, तिलक चौक चौराहे पर बेरिकेड्स लगाए गए हैं. ताकि लॉकडाउन का मुस्तैदी से पालन कराया जा सके. इस बीच शहर के मुख्य बाजार में पुलिस बल तैनात रहा. इसके साथ ही घर से जरूरी सामान के लिए निकल रहे लोगों से मास्क बांधकर निकलने की अपील की गई.
इस बीच पुलिस को कहीं-कहीं दुकानदारों को हिदायत भी दी गई कि वह लॉकडाउन का पालन करें.जिला प्रशासन ने लोगों को लॉकडाउन पालन करने के लिए सड़कों पर स्लोगन भी लिखा.