विदिशा। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बेतवा पुल पर कार से सात लाख कीमत की 45 पेटी शराब जब्त की. शराब i20 कार में रखी हुई थी. हालांकि पुलिस इस मामले में अभी जानकारी जुटा रही है. इस मामले में कोतवाली थाना के टी आई वीरेंद्र झा का कहना है कि एक कार को रोका था उसमें 45 पेटी शराब रखी हुई थी. इस मामले में आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
- i20 कार में शराब की बड़ी खेप
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके बेतवा पुल के पास में कार को पकड़ा गया, i20 कार में 45 पेटी मसाला शराब मिली, मामले में 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. कार को सागर के सदर बाजार निवासी छोटू उर्फ अन्नू और विकास राय ड्राइव कर रहा था. जानकारी के अनुसार आरोपी शराब को बीना की तरफ ले जा रहा था.
13 लाख की अवैध शराब जब्त, आरोपी में वकील भी शामिल
आरोपी विकास राय निवासी सागर i20 कार में अवैध रूप से शराब लेकर बेतवा पुल की तरफ पर विदिशा से पास हो रहा है. आरोपी से जब्त शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है. पुलिस का मामना है कि इस घटना में अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया जा सकता है.