विदिशा। मध्य प्रदेश सरकार भले ही रेत का अवैध उत्खनन रोकने के लाख दावे कर रही हो, लेकिन कई जिलों में ये धड़ल्ले से जारी है. जिले में बेतवा नदी से रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है. ऐसे में प्रशासन केवल कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहा है.
तहसीलों की ग्राम पंचायतों में कई जगह नदी से अवैध रूप से रेत निकालने का कारोबार फल-फूल रहा है. कांग्रेस ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर अवैध उत्खनन को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन अब
कांग्रेस सरकार बनने के बाद भी हालत जस की तस है. हालांकि सरकार में आते ही सीएम कमलनाथ ने अवैध रेत के उत्खनन और कारोबार पर अधिकारियों को सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर इसे रोकने के लिए कोई काम नहीं हुआ.
गुलाब गंज तहसील के ककरुया, वररी ग्राम में तो अवैध उत्खनन का कारोबार खुले आम चल रहा है. जेसीबी और अन्य मशीनों से नदियों से रेत निकाली जा रही है. कुरवाई के कई ग्राम में भी इसी तरह रेत निकालने का काम चल रहा है. एसडीएम उपेंद्र सरल का कहना है कि टीम का गठन कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.