विदिशा। जिले के लटेरी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार का मामला सामने आया है, जिसकी सूचना लगते ही दक्षिण वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए शिकारियों की दो मोटरसाइकिल सहित 6 मृत मोर को जब्त किया है. हालांकि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी तलाश की जा रही है.
ये मामला धीरगढ़ बीट से संबंधित है, जहां गश्त के दौरान वन विभाग की टीम द्वारा दो मोटरसाइकिल का पीछा किया गया था. इस दौरान पुलिस को देख आरोपी अपने साथ का सामान और मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकले थे, जिसके बाद मोटरसाइकिल और 6 मृत मोर को जब्त कर लिया गया.
इस पूरे मामले को लेकर दक्षिण रेंज के रेंजर ने बताया कि उक्त मोरों का शिकार बंदूक से किया गया है. वहीं वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.