विदिशा। अयोध्या में भव्य भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए राम मंदिर निर्माण समिति ने धनसंग्रह करने की योजना बनाई है. इसके लिए राम मंदिर निर्माण समिति ने तय किया है कि वो अपने सभी सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर देश के सवा चार लाख गांवों से संपर्क करेगी. राम मंदिर निर्माण समिति मध्यभारत प्रांत के उपाध्यक्ष पीतांबर राजदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बाते कही है.
50 हजार गांव से होगा चंदा इकट्ठा
राम मंदिर निर्माण समिति मध्यभारत प्रांत के उपाध्यक्ष पीतांबर राजदेव ने कहा कि राम मंदिर निर्माण समिति मध्य प्रदेश में 50 हजार गांवों में धन संग्रह के लिए जाएगी. करीब 1.25 करोड़ परिवारों के करीब 6 करोड़ लोगों से दान लेने का टारगेट है. भव्य मंदिर के लिए समर्पण निधि जुटाएंगे.
कूपन के जरिए ली जाएगी राशि
पीतांबर राजदेव ने कहा कि कूपन के जरिए राशी ली जाएगी. इसमें 10 रुपये से लेकर एक हजार तक के कूपन रहेंगे. धनसंग्रह करने का अभियान 15 जनवरी से 15 फरवरी तक चलाया जाएगा. इस राशि को जुटाने के लिए 10 रुपये, 100 रुपये और एक हजार रुपए के कूपन बनाए गए हैं. वहीं 20 हजार से ऊपर दान करने पर रसीद दी जाएगी. यह राशि नियमों के तहत चेक द्वारा ही ली जाएगी.