विदिशा। यूक्रेन मे युद्ध की संभावनाओं के बीच फंसी विदिशा की युवती सृष्टि की भारत वापस आने की संभावना तो बन भी नही पाई थी कि वहीं विदिशा में रह रही मां ठगी का शिकार हो गई. दरअसल, पीएमओ कार्यालय का कर्मचारी बनकर किसी ठग ने बेटी को यूक्रेन से वापस लाने के लिए फ्लाइट टिकट दिलवाने के नाम पर बैंक एकाउंट में से 42 हजार रुपए डलवा लिये और दो दिन बीतने के बाद भी टिकट नही मिल पाया जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है.
क्या है मामला
विदिशा निवासी वैशाली विल्सन की बेटी सृष्टि यूक्रेन मे रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन अब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की हालत देख मां अपनी बेटी को वापस भारत लाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है. ऐसे में एक ठग ने भी मौके का फायदा उठाते हुए मां से 42 हजार रुपए फ्लाइट के टिकट के नाम पर ठग लिए. बता दें कि, ठग ने पीएमओ कार्यालय का नाम लेकर फोन किया और बेटी को वापस लाने के लिए टिकट करवाने की बात कही. परेशान मां ने तुरंत उसके बताए गए एकाउंट मे पैसे डाल दिए, लेकिन जब दो दिन बीतने पर भी जब टिकट नहीं मिला तो अब पीड़िता पुलिस से गुहार लगाने पहुंची है.
एक्शन में पुलिस
इसी बीच ठगी का शिकार हुई वैशाली विल्सन ने बताया कि, ठग ने राशि शीघ्र वापस करने की बात कही है. महिला ने कहा कि, जब पैसे देने के बाद भी टिकट नहीं आया तो हम ने कोतवाली में एफआईआर कर मामला दर्ज कराई है. वहीं कोतवाली टीआई आशुतोष सिंह ने बताया कि, मामले में अज्ञात व्यक्ति के नाम पर आवेदन मिला है, हम तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं और संबंधित बैंक से भी संपर्क में हैं तुरंत ही कार्रवाई की जाएगी.