ETV Bharat / state

प्रशासन ने होटलों से मिठाई और खाद्य साम्रग्री के लिए सैंपल, दुकानदारों को दी समझाइश - खाद्य विभाग विदिशा

विदिशा में मुख्य बाजार और होटलों में खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए और लैब में जांच के लिए भेजे गए. विभाग की माने तो सैंकड़ों दुकानों से सैंपल लिए गए. सभी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद अगर मिठाई या खाद्य साम्रग्री में मिलावट पाई जाती है तो उन दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Food department take food items samples in Vidisha
मिठाई और खाद्य साम्रग्री के लिए सैंपल
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 3:04 PM IST

विदिशा :- त्योहारों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मिलावटखोरी के खिलाफ अपने तेवर सख्त किए तो उसका असर विदिशा में दिखने लगा है. औषधि विभाग ने मुख्य बाजार और होटलों में खाद्य सामग्री के सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिए.

होटल संचालकों को समझाइश

सैंपलों की जांच के लिए विभाग ने एक चलित गाड़ी का उपयोग किया. इस गाड़ी में सैंपल को आराम से लैब तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. वहीं सभी होटल संचालकों को भी शुद्ध खाना परोसने को कहा गया है. अधिकारियों ने बताया कि उन मिठाई की दुकान पर कार्रवाई की जाएगी जहां खुले आम आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है या खुले में खाद्य साम्रग्री बेची जा रही है.

गरीबों के लिए आया राशन दो माह बाद भी नहीं बंटा, नगर पंचायत CMO पर लगा ये आरोप

कई दुकानों से लिए गए सैंपल

विभाग की माने तो सैंकड़ों दुकानों से सैंपल लिए गए. सभी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद अगर मिठाई या खाद्द साम्रग्री में मिलावट पाई जाती है तो उन दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी इस तरह की कार्रवाई

यह पहला मौका नही है जब किसी सरकार ने मिलावट खोरी के खिलाफ अपने तेवर सख्त किये हों, पिछली सरकार भी इस तरह की मुहिम चला चुकी है लेकिन जमीन पर हल आज तक नजर नहीं आया. पहले हजारों सैंपल लिए गए. कई दिनों बाद शासन ने सबको शुद्धिकरण का प्रमाण पत्र बांट दिया. तो क्या इस बार भी यही खाना पूर्ति की जा रही है. अब देखना होगा प्रशासान के जमीन पर रिजल्ट आते हैं या फिर हर बार की तरह इस बार फाइलों में कहीं दफन हो जाते हैं.

विदिशा :- त्योहारों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मिलावटखोरी के खिलाफ अपने तेवर सख्त किए तो उसका असर विदिशा में दिखने लगा है. औषधि विभाग ने मुख्य बाजार और होटलों में खाद्य सामग्री के सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिए.

होटल संचालकों को समझाइश

सैंपलों की जांच के लिए विभाग ने एक चलित गाड़ी का उपयोग किया. इस गाड़ी में सैंपल को आराम से लैब तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. वहीं सभी होटल संचालकों को भी शुद्ध खाना परोसने को कहा गया है. अधिकारियों ने बताया कि उन मिठाई की दुकान पर कार्रवाई की जाएगी जहां खुले आम आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है या खुले में खाद्य साम्रग्री बेची जा रही है.

गरीबों के लिए आया राशन दो माह बाद भी नहीं बंटा, नगर पंचायत CMO पर लगा ये आरोप

कई दुकानों से लिए गए सैंपल

विभाग की माने तो सैंकड़ों दुकानों से सैंपल लिए गए. सभी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद अगर मिठाई या खाद्द साम्रग्री में मिलावट पाई जाती है तो उन दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी इस तरह की कार्रवाई

यह पहला मौका नही है जब किसी सरकार ने मिलावट खोरी के खिलाफ अपने तेवर सख्त किये हों, पिछली सरकार भी इस तरह की मुहिम चला चुकी है लेकिन जमीन पर हल आज तक नजर नहीं आया. पहले हजारों सैंपल लिए गए. कई दिनों बाद शासन ने सबको शुद्धिकरण का प्रमाण पत्र बांट दिया. तो क्या इस बार भी यही खाना पूर्ति की जा रही है. अब देखना होगा प्रशासान के जमीन पर रिजल्ट आते हैं या फिर हर बार की तरह इस बार फाइलों में कहीं दफन हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.