विदिशा। 26 सितबंर की रात शहर के करारिया थाने के नजदीक स्थित सरकारी वेयर हाउस से गेहूं चोरी करना का मामला सामने आया है. वेयर हाउस प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए युवकों के पास से गेहूं से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त कर किए हैं. ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरे गेहूं की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है.
हेड कांस्टेबल योगेंद्र भदौरिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वेयर हाउस प्रबंधक ने देर रात फोन पर सरकारी आनाज चोरी करने की जानकारी दी है. जिसपर पुलिस ने टीम बनाकर मौक पर दबिश दी. जहां से पुलिस ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है. इसके अलावा पुलिस ने गेहूं चोरी करते हुए पांच आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में वेयरहाउस के मैनेजर राजेश अहिरवार के साथ तीन मजदूर और आसपास के कुछ ग्रामीण शामिल है. पुलिस का कहना है फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.