विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज में दीपावली के दूसरे दिन भैसों का जोड़ा बनाकर दंगल कराया जाता है. सिरोंज के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अंचलों में 8 स्थानों पर भैसों की लड़ाई हुई. सभी लड़ाई को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मैदान में जुटे.
दरअसल बासौदा रोड ग्राम खेड़ी गांव में भैसों का दंगल देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान लड़ाई देखते-देखते लोग इतने करीब पहुंच गए, कि भैसा की चपेट में आ गए. गनीमत रही, कि भैसों के बीच में वही लोग आए, जो उन्हें चराते हैं और खिलाते हैं. यही वजह है कि भैसों की चपेट में आने के बाद भी उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा.
पामाखेड़ी और जलालपुर गांव में भी भैसों की लड़ाई देखने को मिली, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. ईदगाह नगर में स्थित ईदगाह के मैदान में भी भैसों का दंगल हुआ. वहीं कई भैंसे मैदान में पहुंच गए, लेकिन बिना लड़ाई लड़े वापस लौट गए. इस दंगल में कुछ भैंसे घायल भी हुए. स्थिति ऐसी बन गई कि उन्हें ले जाने के लिए लोडिंग वाहन बुलाना पड़ा.