विदिशा। कोलुआ गांव में एक परिवार में 14 साल की बेटी का विवाह कराया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर महिला बाल विकास के अमले ने मौके पर पहुंचकर बाल विवाह को रुकवाया. साथ ही परिजनों को हिदायत भी दी गई. जब तक लड़की बालिग नहीं हो जाती, उसकी शादी नहीं की जाएगी.
सिरोंज के पथरिया थाने के कोलुआ गांव का ये मामला है, जहां नाबालिक की शादी उसी के परिजनों द्वारा कराई जा रही थी. महिला बाल विकास अधिकारी ब्रजेश शिवहरे ने मीडिया को बताया कि महिला बाल विकास और एसडीएम की टीम ने मौके पर पहुंचकर शादी को रुकवाया.