विदिशा। जिले के सिरोंज में साल 2019 की बीमा राशि नहीं मिलने के कारण किसानों में भारी आक्रोश है. जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में किसानों ने एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंचकर चक्का जाम कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर लगभग आधा घंटे बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा. जहां अधिकारियों द्वारा किसानों को आश्वासन देकर मामले को शांत कराया गया है.
किसानों का कहना है कि प्रीमियम काट लेने के बावजूद भी साल 2019 की बीमा राशि आज तक नहीं मिली है. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने मांग की है कि उन्हें जल्द मुआवजा राशि दी जाए. साथ ही इस साल खराब हुई फसलों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए. जिससे कि आने वाले समय में किसानों की बीमा राशि मिल सके. किसानों की मांग पर कृषि विभाग ने किसानों की समस्याओं को 7 दिन के अंदर निराकरण करने का लिखित आश्वासन दिया है.
किसानों ने कहा है कि सिरोंज क्षेत्र के 10 हलकों के किसानों को बीमा राशि नहीं मिली है. जिससे किसानों में भारी आक्रोश है. किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.