विदिशा। जिले के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति संघ के साथ मिलकर जिला सहकारी बैंक पहुंचकर जमकर हंगामा किया. वहीं जब किसान बैंक अधिकारियों से संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने बैंक के सामने बाजार में ही चक्काजाम लगा दिया. किसानों का आरोप है कि बैंक के कर्मचारियों का किसानों के साथ व्यवहार ठीक नहीं है, कोई भी किसान बैंक से लोन चाहता है तो उसे ठीक तरीके से जवाब नहीं दिया जाता है. जिसे लेकर किसानों ने हंगामा किया. जिसके बाद उन्हें समझाइश देने के लिए सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची और हंगामा शांत करवाया.
किसानों का कहना है कि उनके कर्ज की किश्त भरने की आखिरी तारीख 31 मई रखी गई है, जिसे बढ़ाकर 30 जून किया जाए. किसानों का कहना है कि काफी समय बीत जाने के बाद भी गेहूं चने की फसल का भुगतान नहीं किया गया है, और अगर 31 मई तक किसान किश्त नहीं भर पाते हैं तो उन्हें 12 फीसदी ब्याज देना होगा जिससे उनके उपर परेशानियों का अंबार लग जाएगा.
किसानों का कहना है कि अगर किश्त की तारीख को एक महीने के लिए बढ़ा दिया जाए तो उन्हें कुछ राहत मिलेगी. किसान कर्ज की चिंता भी किसानों को सता रही है. इसी संबध में जब किसान जानकारी लेने जिला सहकारी बैंक पहुंचते हैं तो कर्मचारी उनसे ठीक तरीके से बात नहीं करते और बदसलूकी करते हैं.
किसानों ने बैंक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह पहली बार नहीं हुआ जब बैंक ने किसानों के साथ इस तरह का व्यवहार किया हो. जिला सहकारी बैंक में आए दिन किसानों के साथ इसी तरह का व्यवहार किया जाता है, जिससे परेशान होकर किसानों ने हंगामा किया.