विदिशा। जिले के गंजबासौदा में विद्युत मंडल के कर्मचारी नागरिकों से विद्युत बिल की वसूली करने के लिए अपने साथ बंदूकधारी सुरक्षा गार्ड लेकर चल रहे हैं. विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि उनका जो राजस्व बकाया है, उसी की वसूली के लिए वे ग्राहकों के घर-घर जाकर वसूली कर रहे हैं. कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए विभाग ने यह सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराए हैं.
उन्होंने कहा कि यदि कोई ग्राहक सही ढंग से पेश नहीं आता और खतरे की आशंका को देखते हुए गार्ड को साथ रखा गया है. वहीं इस मामले में भाजपा की स्थानीय विधायक रीना जैन ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस समय बच्चों के एक्जाम चल रहे हैं. कर्मचारियों को गार्ड के साथ वसूली नहीं करनी चाहिए.