ETV Bharat / state

Accident :विदिशा में Overtake के चक्कर में उजड़ा परिवार, पति,पत्नी और 4 साल के बच्चे सहित रिश्तेदार की मौत - family lost life in accident

विदिशा के सिरोंज हाइवे पर देर रात सड़क हादसा हो गया. ओवरटेक के चलते बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई.टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक सवार पति, पत्नि और चार साल के मासूम सहित एक रिश्तेदार की मौत हो गई.कार सवार कार मौके पर छोड़कर ही फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाशी कर रही है.

overtake life of husband wife and 4 year old along with relative dead
Overtake के चक्कर में उजड़ा परिवार
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 2:25 PM IST

विदिशा(Vidisha)। जिले के सिरोंज हाइवे पर गुरुवार देर रात दर्दनाक(road accident) हादसा हो गया. दरअसल सिरोंज हाइवे पर कांकड़ खेड़ी घाटी पर ओवरटेक(overtake) करने के चक्कर में बाइक और कार के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी के बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में पति , पत्नी उनका 4 साल का बेटा और रिश्तेदार शामिल है. हादसे के बाद कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया .घटना सिरोंज से 7 किलो मीटर दूर बरखेड़ी घाटी पर हुई है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा

सिरोंज निवासी पति,पत्नी उनका चार साल का बेटा और रिश्तेदार बाइक से जा रहे थे. बाइक पर क्षमता से अधिक लोग थे. इसी दौरान बाइक भोपाल से आ रही कार से जा भिड़ी.पुलिस के मुताबिक हादसा ओवरटेक करते समय हुआ.टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए. रात होने की वजह से बाइक सवार को सामने से आती हुई कार दिखाई नहीं दी और बाइक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है. कार भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई.पुलिस के मुताबिक कार सवार कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

हादसों का Friday! सिंगरौली में बस पलटने से 50 लोग घायल, नीमच में 30 दुर्घटना का शिकार

चारों की एक साथ उठी अर्थी

हादसे के बाद जब चारों मृतको का शव घर पहुंचा तो परिवार में मातम छा गया. एक ही परिवार से चार लोगों की अर्थी उठी.चारों की अर्थी उठता देखे परिवार और आसपास के लोग गमगीन हो गई.

विदिशा(Vidisha)। जिले के सिरोंज हाइवे पर गुरुवार देर रात दर्दनाक(road accident) हादसा हो गया. दरअसल सिरोंज हाइवे पर कांकड़ खेड़ी घाटी पर ओवरटेक(overtake) करने के चक्कर में बाइक और कार के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी के बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में पति , पत्नी उनका 4 साल का बेटा और रिश्तेदार शामिल है. हादसे के बाद कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया .घटना सिरोंज से 7 किलो मीटर दूर बरखेड़ी घाटी पर हुई है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा

सिरोंज निवासी पति,पत्नी उनका चार साल का बेटा और रिश्तेदार बाइक से जा रहे थे. बाइक पर क्षमता से अधिक लोग थे. इसी दौरान बाइक भोपाल से आ रही कार से जा भिड़ी.पुलिस के मुताबिक हादसा ओवरटेक करते समय हुआ.टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए. रात होने की वजह से बाइक सवार को सामने से आती हुई कार दिखाई नहीं दी और बाइक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है. कार भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई.पुलिस के मुताबिक कार सवार कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

हादसों का Friday! सिंगरौली में बस पलटने से 50 लोग घायल, नीमच में 30 दुर्घटना का शिकार

चारों की एक साथ उठी अर्थी

हादसे के बाद जब चारों मृतको का शव घर पहुंचा तो परिवार में मातम छा गया. एक ही परिवार से चार लोगों की अर्थी उठी.चारों की अर्थी उठता देखे परिवार और आसपास के लोग गमगीन हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.