ETV Bharat / state

आज भी यहां है विकास की दरकार, ग्रामीणों की पुकार नहीं सुन रही सरकार

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:51 AM IST

भले ही सरकार विकास का दम भरती हो, लेकिन आज भी कई ग्रामीण इलाके ऐसे हैं, जहां मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल पा रही हैं. बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी सुविधाओं के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है. ऐसी ही एक है विदिशा जिले का जतरापुरा इलाका, जो कई सालों से विकास की बाट जोह रहा है.

development-work-not-done-in-jatrapura-area-for-many-years-in-vidisha
बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है लोग

विदिशा। मध्य प्रदेश की विदिशा संसदीय सीट की अपनी एक अलग ही पहचान रही है. विदिशा बीजेपी का गढ़ माना जाता है. विदिशा में अरबों रुपए की योजनाओं का विकास कार्य भी चल रहा हैं, लेकिन ये विकास कार्य आज भी गरीब बस्तियों तक नहीं पहुंच पाया है. जहां के लोग आज भी बदहाली में जीवन यापन करने को मजबूर हैं. लोग सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं.

development-work-not-done-in-jatrapura-area-for-many-years-in-vidisha
बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है लोग

पुराने विदिशा का हाल बेहाल

पूर्व में खुद शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से चुनाव लड़ते वक्त जिले को पेरिस बनाने का वादा किया था, लेकिन जीतने के बाद पेरिस बनाना तो दूर, तमाम इलाकों में आज तक मूलभूत सुविधाएं भी नहीं पहुंच सकी हैं. स्थानीय कांग्रेस विधायक ने भी इनकी सुध नहीं ली. जिसके बाद विदिशा का विकास अब फाइलों में दबकर रह गया है.

सुविधाओं के आभाव में जीवन

सरकारी योजना से इलाका महरूम

मुन्नी बाई जतरापुरा इलाके में करीब दस साल से रह रही हैं. उन्होंने बताया कि आज तक यहां सड़क नहीं बन पाई है, लगातार उन्हें पानी और बिजली की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मुन्नी बाई ने कहा कि, सरकार ने पूरी बस्ती के लिए केवल एक ही हैण्डपंप लगाया है, जो अब तक चालू नहीं हुआ है.

बारिश में भर जाता है पानी

वहीं स्थानीय निवासी मोहिनी सेन ने भी बताया कि, बस्ती में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है, जहां बारिश के दिनों में आए दिन घरों और सड़कों पर पानी भर जाता है. जहां बच्चे और बूढ़े कई बार गिर चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि, पूरी बस्ती में शौचालय का भी निर्माण नहीं कराया गया है, जिसके चलते उन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. इन सभी के चलते कई बीमारियों का डर हमेशा बना रहता है.

कई सालों से नहीं हुआ विकास कार्य

जतरापुरा इलाके के लोग बताते है कि, वे 20 सालों से यहां निवास कर रहे हैं. जहां आज तक शासन की योजनाएं नहीं पहुंच पाई हैं. इन सभी मामलों को लेकर लोगों ने कई बार शिकायत भी की, इसके बावजूद उन्हें कोई लाभ नहीं मिल सका है.

प्रशासन नहीं कर रहा पहल

विदिशा जिले का जतरापुरा इलाका कई सालों से विकास की बाट जोह रहा है. इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारी इसे कोई बड़ी बात नहीं मानते हैं, बल्कि कहते हैं कि, ये इलाका शहर से दूर है, जिसके कारण विकास धीरे-धीरे पहुंच रहा है. साथ ही कहते है कि, उस इलाके में बिजली, पानी की समस्या कैसे दूर की जाए, इसकी प्लानिंग की जा रही है. ऐसे में गरीब लोग करे भी तो क्या, उनके पास उम्मीद के अलावा कुछ नहीं है.

विदिशा। मध्य प्रदेश की विदिशा संसदीय सीट की अपनी एक अलग ही पहचान रही है. विदिशा बीजेपी का गढ़ माना जाता है. विदिशा में अरबों रुपए की योजनाओं का विकास कार्य भी चल रहा हैं, लेकिन ये विकास कार्य आज भी गरीब बस्तियों तक नहीं पहुंच पाया है. जहां के लोग आज भी बदहाली में जीवन यापन करने को मजबूर हैं. लोग सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं.

development-work-not-done-in-jatrapura-area-for-many-years-in-vidisha
बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर है लोग

पुराने विदिशा का हाल बेहाल

पूर्व में खुद शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से चुनाव लड़ते वक्त जिले को पेरिस बनाने का वादा किया था, लेकिन जीतने के बाद पेरिस बनाना तो दूर, तमाम इलाकों में आज तक मूलभूत सुविधाएं भी नहीं पहुंच सकी हैं. स्थानीय कांग्रेस विधायक ने भी इनकी सुध नहीं ली. जिसके बाद विदिशा का विकास अब फाइलों में दबकर रह गया है.

सुविधाओं के आभाव में जीवन

सरकारी योजना से इलाका महरूम

मुन्नी बाई जतरापुरा इलाके में करीब दस साल से रह रही हैं. उन्होंने बताया कि आज तक यहां सड़क नहीं बन पाई है, लगातार उन्हें पानी और बिजली की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मुन्नी बाई ने कहा कि, सरकार ने पूरी बस्ती के लिए केवल एक ही हैण्डपंप लगाया है, जो अब तक चालू नहीं हुआ है.

बारिश में भर जाता है पानी

वहीं स्थानीय निवासी मोहिनी सेन ने भी बताया कि, बस्ती में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है, जहां बारिश के दिनों में आए दिन घरों और सड़कों पर पानी भर जाता है. जहां बच्चे और बूढ़े कई बार गिर चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि, पूरी बस्ती में शौचालय का भी निर्माण नहीं कराया गया है, जिसके चलते उन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. इन सभी के चलते कई बीमारियों का डर हमेशा बना रहता है.

कई सालों से नहीं हुआ विकास कार्य

जतरापुरा इलाके के लोग बताते है कि, वे 20 सालों से यहां निवास कर रहे हैं. जहां आज तक शासन की योजनाएं नहीं पहुंच पाई हैं. इन सभी मामलों को लेकर लोगों ने कई बार शिकायत भी की, इसके बावजूद उन्हें कोई लाभ नहीं मिल सका है.

प्रशासन नहीं कर रहा पहल

विदिशा जिले का जतरापुरा इलाका कई सालों से विकास की बाट जोह रहा है. इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारी इसे कोई बड़ी बात नहीं मानते हैं, बल्कि कहते हैं कि, ये इलाका शहर से दूर है, जिसके कारण विकास धीरे-धीरे पहुंच रहा है. साथ ही कहते है कि, उस इलाके में बिजली, पानी की समस्या कैसे दूर की जाए, इसकी प्लानिंग की जा रही है. ऐसे में गरीब लोग करे भी तो क्या, उनके पास उम्मीद के अलावा कुछ नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.