ETV Bharat / state

सेवा करते-करते कोरोना वॉरियर का संक्रमण से निधन, मिला गार्ड ऑफ ऑनर - विदिशा में पुलिसकर्मी की मौत

एमपी के विदिशा में कोरोना वॉरियर मोहम्मद इरफान का शुक्रवार रात निधन हो गया. कोरोना वॉरियर स्वर्गीय मोहम्मद इरफान को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया है.

गार्ड ऑफ ऑनर
गार्ड ऑफ ऑनर
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:42 PM IST

विदिशा। कोरोना वॉरियर स्वर्गीय मोहम्मद इरफान को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया है. शुक्रवार को पुलिस के कोरोना वॉरियर मोहम्मद इरफान (40 वर्ष) का कोरोना से निधन हो गया था. स्वर्गीय मोहम्मद इरफान जिला पुलिस में आरक्षक चालक के पद पर साल 2009 में भर्ती हुए थे. लगभग एक वर्ष से वह थाना शमशाबाद में चालक के पद पर तैनात थे.

आयुष्मान अस्पताल में हुए थे भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार 21 अप्रैल को इरफान कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इसके बाद वह आयुष्मान अस्पताल में भर्ती हुए थे. वहां ऑक्सीजन की कमी के चलते उन्हें गुरुवार को विदिशा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उन्होंने शुक्रवार को दम तोड़ दिया.

रतलाम: कोरोना वॉरियर SDOP मान सिंह चौहान को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

कोरोना‌ वॉरियर मोहम्मद इरफान मूलतः सागर के निवासी थे. इनके परिवार में माता, पिता, पत्नी और दो बेटियां हैं. इनके भाई फारुख भी पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देते हैं. जिला पुलिस विदिशा की ओर से कोरोना वॉरियर स्वर्गीय मोहम्मद इरफान को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू सहित वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कोरोना वॉरियर मोहम्मद इरफान को श्रद्धांजलि दी गई.

विदिशा। कोरोना वॉरियर स्वर्गीय मोहम्मद इरफान को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया है. शुक्रवार को पुलिस के कोरोना वॉरियर मोहम्मद इरफान (40 वर्ष) का कोरोना से निधन हो गया था. स्वर्गीय मोहम्मद इरफान जिला पुलिस में आरक्षक चालक के पद पर साल 2009 में भर्ती हुए थे. लगभग एक वर्ष से वह थाना शमशाबाद में चालक के पद पर तैनात थे.

आयुष्मान अस्पताल में हुए थे भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार 21 अप्रैल को इरफान कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इसके बाद वह आयुष्मान अस्पताल में भर्ती हुए थे. वहां ऑक्सीजन की कमी के चलते उन्हें गुरुवार को विदिशा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उन्होंने शुक्रवार को दम तोड़ दिया.

रतलाम: कोरोना वॉरियर SDOP मान सिंह चौहान को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

कोरोना‌ वॉरियर मोहम्मद इरफान मूलतः सागर के निवासी थे. इनके परिवार में माता, पिता, पत्नी और दो बेटियां हैं. इनके भाई फारुख भी पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देते हैं. जिला पुलिस विदिशा की ओर से कोरोना वॉरियर स्वर्गीय मोहम्मद इरफान को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू सहित वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कोरोना वॉरियर मोहम्मद इरफान को श्रद्धांजलि दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.