विदिशा। इस साल अलग ही तरीके से नवरात्र का पर्व मनाया जा रहा है. जिले में नवरात्र के मौके पर अयोध्या की तर्ज पर भगवान राम मंदिर का निर्माण कराया गया है. मां शिव शक्ति दरबार में एक तरफ माता रानी की प्रतिमा की झांकी लगाई गई, तो वहीं दूसरी ओर भगवान राम के विशाल मंदिर का निर्माण कराया गया है. यह मंदिर बिल्कुल वैसा ही बनाया गया है जैसा अयोध्या में बना हुआ है.
बनाई गई भगवान राम की गैलरी
जिले में मंदिर का निर्माण बड़ी जगह में हुआ है. वहीं मंदिर के अंदर पूरी विधि-विधान से भगवान राम के परिवार को विराजा गया है. मंदिर के अंदर भगवानों के दर्शन के लिए एक गैलरी बनाई गई है, जहां सबसे पहले भगवान राम, फिर लक्ष्मण, हनुमान, गणेश, माता सीता की प्रतिमा स्थापित की गई है. अयोधया की तर्ज पर बना यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है, जिसके दर्शन करने लोगों का तांता लगा हुआ है. इस मंदिर में रोजाना पूजा भी की जा रही है, जिसमें कई लोग शामिल भी होते हैं.
एक पुजारी भी हैं मौजूद
मंदिर में पूजा कराने के लिए एक पुजारी भी मौजूद हैं जो लोगों को भगवान राम के बारे में बताते हैं. उनका जीवन परिचय देते हैं. पुजारी अरविंद शास्त्री ने बताया कि इन दिनों पूरा देश राम नाम में डूबा है. एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है, उसी तर्ज पर विदिशा में अयोधया जैसा राम मंदिर का निर्माण कराया गया है, जिसके दर्शन करने लोग आ रहे हैं. मंदिर में भगवान राम का पूरा परिवार विराजमान है.
ये भी पढ़ें- ETV भारत की खबर का असर, शहीद भीमा नायक परियोजना की निर्माण एजेंसी होगी ब्लैक लिस्ट, कलेक्टर ने भेजी अनुशंसा
भोपाल के कलाकारों ने बनाया है मंदिर
जानकारी के मुताबिक स्थानीय सोनू कुशवाह के मन में अयोध्या राम मंदिर की न्यूज देखकर ख्याल आया, कि नवरात्र में अयोध्या मंदिर जैसा निर्माण कराया जाए. इसके बाद फिर सोनू ने भोपाल के कलाकारों से बात की और काम शुरू कर दिया. इस मंदिर का सेट बांस और थर्माकोल से तैयार किया गया है. इस मंदिर को बनाने में करीब चार से पांच लाख रुपए की राशि खर्च हुई है.
स्थानीय नागरिक भी खुश
स्थानीय नागरिक भी झांकी में मंदिर के निर्माण से बहुत खुश हैं. दीपेश मालवीय ने बताया कि हम अयोधया के राम के दर्शन करने कभी नहीं जा पाते. विदिशा में ही भगवान राम के मंदिर के दर्शन कर लिए हम बहुत खुश हैं. शहर भर में यह मंदिर अब लोगों की आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. पूरे शहर में अयोध्या जैसे मंदिर के दर्शन के लिए लोग आ रहे हैं.