विदिशा। बेतवा नदी घाट पर रविवार को स्वच्छता की पहल शुरू की गई थी, जिसके बाद से ही लगातार लोगों का हुजूम लगा हुआ है. घाट पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. सभी नदी की सफाई करने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. स्वच्छता की पहल सबसे पहले पर्यावरण मित्र मनोज पांडे की थी. अब धीरे-धीरे इस अभियान में सैकड़ों लोग जुड़ रहे हैं, वहीं आज स्वच्छता से जोड़कर बिपिन रावत के नाम श्रमदान कार्य किया गया.
बेतवा को निर्मल बनाने में जुटे सैकड़ों हाथ
कोरोना की तीसरी लहर के बीच और डेंगू जैसी महामारी के खिलाफ, प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से कदमताल करते हुए शहर के सबसे बड़े जल स्रोत जीवनदायिनी बेतवा को निर्मल बनाने के लिए स्वच्छता सफाई का जन आंदोलन छेड़ा गया, जिसमें बेतवा के घाटों से लगभग 25 डंपर से ऊपर मिट्टी और कचरा बाहर निकाला गया. इस सेवा कार्य में अभी तक दो दर्जन से अधिक सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक संस्थान के लोगों ने भाग लिया है. बिना किसी सरकारी मदद के बेतवा निर्मल अभियान के तहत 21 दिनों पहले से चलाए जा रहे इस जल जन अभियान में अभी तक दो हजार से अधिक लोगों की हिस्सेदारी हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि सर्दी के बीच भी लोग यहां श्रमदान करने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए उत्साह से पहुंच रहे हैं, जिसमें स्कूल, कॉलेज, छात्रावास क स्टूडेंट्स समेत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गायत्री परिवार मुस्लिम समाज, स्वर्णकार समाज, होमगार्ड के जवान, जैन समाज ब्राह्मण समाज, कायस्थ समाज, लायंस क्लब से जुड़े सारे संगठन, सेवा भारती संघ से जुड़ी राष्ट्र सेवा समिति समेत दर्जनों सामाजिक शैक्षणिक संस्थानों ने अपनी सेवाएं दी हैं.
सुर्खियों में सीडीएस बिपिन-मधुलिका की शादी का कार्ड, आज दिल्ली में रावत दंपति का होगा अंतिम संस्कार
बिपिन रावत के नाम श्रमदान कार्य
विदिशा के मुक्ति धाम सेवा समिति द्वारा पिछले माह नवंबर में कार्तिक पूर्णिमा से बेतवा निर्माण अभियान शुरू किया गया था. जिसमें अब प्रतिदिन अपार जनसमूह अपनी श्रम साधना से मां बेतवा को सदानीरा बनाने के लिए श्रमदान कार्य कर रहा है, वहीं मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक 21 वें दिवस का श्रमदान हमारे देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defense Staff General Bipin Rawat) जनरल बिपिन रावत के नाम पर किया गया. मनोज पांडे ने कहा की सेना और सुरक्षा के देश के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति का ऐसे चले जाना हम सबके लिए बहुत दुखद और कष्टकारी हैं. इसी तारतम्य में आज अपने वीर सपूत जनरल बिपिन रावत सहित अन्य 13 सैनिक हस्तियां जो अब हमारे बीच नहीं हैं उनकी याद में श्रमदान कार्य किया गया. कार्यक्रम के दौरान उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी गई. इस अवसर पर सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.