ETV Bharat / state

बच्चों की कलाकारी के आगे फीकी पड़ी हजारों झांकियां, देखिए वीडियो - विदिशा में बच्चों की झांकी

अक्सर बड़ी झांकियां आकर्षण का केंद्र बनती हैं. पर विदिशा में छोटे बच्चों ने अपने हाथ से ऐसी झांकी तैयार की जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ लग गई.

बच्चों की आकर्षित झांकियां
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 3:11 AM IST

विदिशा। विजयदशमी के मौके पर शहर में पर जगह-जगह मातारानी की झांकियां देखने को मिलीं. पर एक झांकी ऐसी थी, जिस पर सभी का ध्यान गया. जिस गली से भी ये झांकी निकली सबकी निगाहें उस पर टिक गईं. काफी समय तक लोग झांकी को एक टक देखते रहे.

बच्चों की कलाकारी से फीकी पड़ी हजारों झांकियां

ये झांकी थी गंजबासौदा तहसील की. यहां के कुछ बच्चों द्वारा तैयार की गई झांकी ने सभी भक्तों का मन मोह लिया. बच्चों द्वारा बनाई गई झांकी को छोटी सी ट्रॉली में रखा गया था. मातारानी के विसर्जन को जब बच्चे सड़क पर निकले तो बड़े-बड़े पंडालों की झांकियां फीकी नजर आईं. झांकी इसलिए भी खास थी, क्योंकि इसे बच्चों ने अपने निजी खर्च से इसका संचालन किया था.

विदिशा। विजयदशमी के मौके पर शहर में पर जगह-जगह मातारानी की झांकियां देखने को मिलीं. पर एक झांकी ऐसी थी, जिस पर सभी का ध्यान गया. जिस गली से भी ये झांकी निकली सबकी निगाहें उस पर टिक गईं. काफी समय तक लोग झांकी को एक टक देखते रहे.

बच्चों की कलाकारी से फीकी पड़ी हजारों झांकियां

ये झांकी थी गंजबासौदा तहसील की. यहां के कुछ बच्चों द्वारा तैयार की गई झांकी ने सभी भक्तों का मन मोह लिया. बच्चों द्वारा बनाई गई झांकी को छोटी सी ट्रॉली में रखा गया था. मातारानी के विसर्जन को जब बच्चे सड़क पर निकले तो बड़े-बड़े पंडालों की झांकियां फीकी नजर आईं. झांकी इसलिए भी खास थी, क्योंकि इसे बच्चों ने अपने निजी खर्च से इसका संचालन किया था.

Intro:- गंजबासौदा क्यों रुक गए सड़क पर चलने वाले भक्तों के पैर , ऐसा क्या हुआ कि बच्चों के आगे फैल हुई बड़े बड़े लोगों की झांकी फैल ?
बच्चों की झांकी ने किया आकर्षित , स्वतः ही रुक कर झाँकी देखने मजबूर हो गए लोग । खुद के हाथों से बना छोटी सी ट्रॉली बना कर ले गए बच्चे विसर्जन करने । बच्चों की झाँकी ने किया बड़े बडे जुलूसों को फैल । Body:



वाइस ओवर - गंजबासौदा मैं एक झाँकी हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रही । बच्चों की झाँकी के आगे फ़ीकी रहीं बड़े बड़े पंडालो की झांकियां । यह झाँकी इसलिए ओर ज्यादा आकर्षक लग रही थी क्योंकि इसमें बच्चों ने अपने निजी खर्चे से इसका संचालन किया । झाँकी मैं छोटे छोटे बच्चें अपने हाथों से बनी ट्रैक्टर ट्राली में लेकर उसे नगर के मुख्य चल समारोह में शामिल किया । चल समारोह मैं शामिल होने वाले बड़े बड़े लाखों के ख़र्चे कर के अपनी झाँकी को आकर्षक बनाने के प्रयास को बच्चों ने कहीं न कहीं फीका कर दिया ।

वाइट - राम सिंह - ( बच्चों के पिता )
वाइट - राहुल (झाँकी संचालित करने वाला बच्चा )


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.