विदिशा। विजयदशमी के मौके पर शहर में पर जगह-जगह मातारानी की झांकियां देखने को मिलीं. पर एक झांकी ऐसी थी, जिस पर सभी का ध्यान गया. जिस गली से भी ये झांकी निकली सबकी निगाहें उस पर टिक गईं. काफी समय तक लोग झांकी को एक टक देखते रहे.
ये झांकी थी गंजबासौदा तहसील की. यहां के कुछ बच्चों द्वारा तैयार की गई झांकी ने सभी भक्तों का मन मोह लिया. बच्चों द्वारा बनाई गई झांकी को छोटी सी ट्रॉली में रखा गया था. मातारानी के विसर्जन को जब बच्चे सड़क पर निकले तो बड़े-बड़े पंडालों की झांकियां फीकी नजर आईं. झांकी इसलिए भी खास थी, क्योंकि इसे बच्चों ने अपने निजी खर्च से इसका संचालन किया था.