विदिशा। जिले के गंजबासौदा में आज दिनभर से उदयपुर क्षेत्र के आदिवासी बच्चों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये बच्चे अपनी ही धुन में गणतंत्र दिवस मनाने में व्यस्त हैं.
जहां एक तरफ लोगों ने गणतंत्र दिवस के इस उत्सव को अपने तरीके से मनाया, वहीं दूसरी ओर ये बच्चे बगैर किसी संसाधनों के अपने ही धुन में मस्त होकर देश भक्ति के गीत गा रहे हैं. बच्चों के इस लहजे का सोशल मीडिया पर हर कोई मुरीद हो रहा है.