ETV Bharat / state

क्या आपने देखी है ऐसी शादी, हर तरफ दिखने लगे पौधे ही पौधे

आपने दहेज के लिए कई रिश्ते टूटते देखे होंगे, लेकिन एक बेटी ने अपनी शादी में बारातियों को ऐसा तोहफा दिया है कि शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. नीतू साहू ने दहेज के रूप में अपने पति और बारातियों को पौधे भेंट कर मिसाल कायम की है.

author img

By

Published : Mar 14, 2019, 10:25 PM IST

vidisha

विदिशा। आपने दहेज के लिए कई रिश्ते टूटते देखे होंगे, लेकिन एक बेटी ने अपनी शादी में बारातियों को ऐसा तोहफा दिया है कि शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. नीतू साहू ने दहेज के रूप में अपने पति और बारातियों को पौधे भेंट कर मिसाल कायम की है.


शमशाबाद की नीतू साहू 3 साल पहले वन विभाग में वन रक्षक के पद पर पदस्थ हुई थी. उसकी अपनी शादी में कुछ अलग करने की इच्छा थी, जिससे समाज में एक पॉजिटिव मैसेज जाये और उससे प्रेरित होकर हर कोई अपने आस-पास पौधे लगाए. नीतू का कहना है कि एक पौधा 100 बच्चों के बराबर होता है.

vidisha


नीतू के पति पवन एक शिक्षक हैं और नीतू के काम से बहुत खुश हैं. उन्होंने भी अपने स्कूल में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने की बात कही है.

विदिशा। आपने दहेज के लिए कई रिश्ते टूटते देखे होंगे, लेकिन एक बेटी ने अपनी शादी में बारातियों को ऐसा तोहफा दिया है कि शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. नीतू साहू ने दहेज के रूप में अपने पति और बारातियों को पौधे भेंट कर मिसाल कायम की है.


शमशाबाद की नीतू साहू 3 साल पहले वन विभाग में वन रक्षक के पद पर पदस्थ हुई थी. उसकी अपनी शादी में कुछ अलग करने की इच्छा थी, जिससे समाज में एक पॉजिटिव मैसेज जाये और उससे प्रेरित होकर हर कोई अपने आस-पास पौधे लगाए. नीतू का कहना है कि एक पौधा 100 बच्चों के बराबर होता है.

vidisha


नीतू के पति पवन एक शिक्षक हैं और नीतू के काम से बहुत खुश हैं. उन्होंने भी अपने स्कूल में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने की बात कही है.

Intro:खबर जरा हटके ,
दहेज की जगह बांटे पौधे ......

ANCHOR - अक्सर देखने मैं आता है कि आजकल की शादियों मैं दहेज मैं लोग कार, मोटरसाइकिल, ओर ग्रामीण क्षेत्रों मैं तो ट्रेक्टर तक अपनी बेटी को देते है लेकिन शमशाबाद की एक मध्यम परिवार की बेटी नीतू साहू ने अपनी शादी मैं मिशाल कायम की 3 बर्ष पहले ही वन विभाग मै वन रक्षक की नोकरी पाने के बाद अपनी शादी मैं अपने विभाग का नाम रोशन कर एक मिसाल कायम की  दहेज के रूप मैं अपने पति और बारातियों को पौधे भेंट स्वरूप दिए जो शहर मैं चर्चा का विषय बना हुआ है 




Body:VO 1 -  एक पौधा 100 बच्चों के बराबर होता है 

नीतू ने बताया कि चूंकि मैं वन विभाग मैं पदस्थ हु और मेरी इच्छा थी कि मैं अपनी शादी मैं कुछ अलग करू जिससे समाज मैं और देखने वालों मैं एक मैसेज जाये और जिस प्रकार वन विभाग  लोगों को प्रेरित करना चाहता है मेरी कोशिस है कि हर व्यक्ति अपने घर पेड़ पौधा लगाए 




Conclusion:VO 2 - नीतू के पति ने भी लिया प्रण

नीतू के पति पवन भी एक शिक्षक  है और नीतू के इस काम से बहुत खुश है उन्होंने कहा कि मैं मेरे जीवन साथी की इस पहल से बहुत खुश हूं मैं अपने स्कूल मैं  मैं बच्चों को भी बताऊंगा की हम सव मिलकर पर्यावरण को ऐसे बचाएं ताकि आने वाले समय मैं लोग भी पर्यावरण के प्रति जागरूक हो


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.