विदिशा। जहां एक ओर भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम के अधिकारी के साथ मारपीट का मामला गरमाया हुआ है, तो अब गंजबासौदा में बीजेपी विधायक लीना जैन की दादागिरी की खबर सामने आई है. वीडियो में विधायक लीना जैन ग्यारसपुर जनपद क्षेत्र के कृषि विभाग के अधिकारी को धमकी देती हुई दिख रही हैं.
पूरा मामला आज से दो दिन पूर्व से जुड़ा हुआ है, जब कृषि विभाग द्वारा ग्यारसपुर में किसानों के लिए बीज वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें क्षेत्र के पूर्व कांग्रेसी विधायक निशंक जैन मौजूद थे. जब आज भाजपा विधायक लीना जैन ग्यारसपुर जनपद में आयोजित एक मीटिंग में पहुंचीं, तो उन्होंने इस बात को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी.
विधायक वीडियो में कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जीएस चौधरी को साफ-साफ यह कहती हुई दिख रही हैं कि आप ग्यारसपुर में नौकरी नहीं कर पाएंगे.