विदिशा। विदिशा में बीजेपी नेताओं ने एक बार फिर संबल योजना शुरु करने की मांग की है. जिस पर विदिशा नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम कमलनाथ के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है. बीजेपी सीएम से मांग की है कि सरकार को यह संबल योजना फिर से शुरु करनी चाहिए.
नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने कहा कि बीजेपी के शासन काल में शुरु हुई संबल योजना से आम गरीबों को सबसे ज्यादा लाभ मिलता था. लेकिन यह योजना बंद होने से गरीबों को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि शहर के कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें रोजी रोटी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है. संबल योजना से उन्हें जो लाभ मिल रहे थे वे बंद हो गए हैं.
शहर के कुछ परिवारों के नाम गरीबी रेखा में से काटे जाने पर कटाक्ष करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि बीपीएस सूची से नाम काटे जा रहे हैं. इसमें समस्या उन परिवारों को है जिन्होंने बीपीएल कार्ड के जरिए स्कूलों में एडमिशन लिया था अब उन बच्चों के भविष्य पर भी इसका असर पड़ेगा. इसलिए हम सीएम कमलनाथ से मांग करते है यह योजना फिर से शुरु की जाए ताकि लोगों को मदद मिल सके.