विदिशा। हेप्पीनेंस वाॅलिंटियर एवं रक्षिता बेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में चलाए गए शराबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत बगरौदा और उनारसीताल पंचायत ने समाजिक सुधार के लिए पहल करते हुए अनोखा फरमान दिया. जिसके तहत उनके क्षेत्र में शराबियों को सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
ग्राम सभा में हो चुका है प्रस्ताव पास
ग्राम पंचायत उनारसीताल के अलावा ग्राम पंचायत बगरौदा में पिछले दिनों सर्वसहमति से प्रस्ताव पास हो चुका है. जो भी व्यक्ति गांव में शराब पीकर उतपात मचाता है और उससे ग्रामीणों को परेशानी होती है तो उसे पंचायत स्तर पर मिलने वाली समस्त शसकीय योजनाओं से वंचित रखा जाएगा.
शराब मुक्त अभियान का हिस्सा
हेप्पीनेंस वाॅलिंटियर एंव रक्षिता बेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में चलाए गए शराबी मुक्त पंचायत अभियान के दूसरे चरण का कार्य शुरु कर दिया गया है. जनपद पंचायत सिरोंज की तीन ग्राम पंचायतों के अलावा सात गांवों में प्रथम चरण का कार्य पूर्ण किया गया. गुरुवार से इन पंचायतों में दूसरे चरण का कार्य फिर शुरु किया जाएगा. जो 10 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलेगा. अभियान के अंतर्गत इन गांवों को शराबी मुक्त बनाने के उद्देश्य को लेकर तीन चरणों में कार्य किया जा रहा है.
प्रथम चरण में किए गए कार्य
जनपद पंचायत सिरोंज की ग्राम पंचायत उनारसीताल सहित चार गांवों में प्रथम चरण के अंतर्गत शराब विक्रय का माध्यम एंव शराबियो की आर्थिक स्थित को देखा गया. यही नहीं ग्रामीण शराब का सेवन करने को मजबूर क्यों है इस पर चौपाल के माध्यम से समाधान चर्चा कर सुझाव मांगे गए. नियमित रुप से शराब का सेवन करने वाले शराबियों को ग्रामीणों के सहयोग से चयनित किया गया है.
शराबियों को भेंट करेंगे आग्रह पत्र
अभियान के दूसरे चरण में चयनित किए गए शराबियों को आग्रह पत्र भेंट कर शराब सेवन ना करने का संकल्प दिलाया जाएगा. उसके बाद पंचायत के शराबियों की संख्या का आंकलन कर आंगामी कार्यक्रम के अंतर्गत चौपाल के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा.
पंचायत द्वारा अंतिम चेतावनी दी जावेगी
को आदमी यदी यदि नियमित रुप से शराब का सेवन किया तो पंचायत में मिलने वाली किसी भी शासकीय योजना का लाभ नही दिया जावेगा. शराबी मुक्त गांव बनाने के लिए अलग अलग वार्डो में समितियों का गठन कर दूसरे चरण के कार्य का विस्तार किया जावेगा.