विदिशा। कोरोना का खतरा पूरे देश पर मंडरा रहा है. इस संकट की घड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा नागरिकों से जन सहयोग करने की अपील की गई थी. जिस अपील का खासा असर देखने को मिल रहा है. लोग अपना सहयोग प्रधानमंत्री केयर फंड एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवा रहे हैं.
वहीं गंजबासौदा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है. जिसने हर किसी के दिल को जीत लिया है. गंजबासौदा में एक बच्चे ने अपनी 1 साल की पूरी जमा पूंजी मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने का निर्णय ले लिया. साथ ही अपनी गुल्लक फोड़ कर वो स्थानीय विधायक लीना जैन के पास पहुंचा और कहा कि मुझे भी आपातकालीन परिस्थिति में सहयोग देना है. बच्चे की यह बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई आश्चर्यचकित रह गया.
शहर के भारत माता सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 3 के छात्र कनिष्क श्रीवास्तव ने टीवी पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की अपील सुनकर अपनी गुल्लक में एकत्रित किए गए पैसों को मुख्यमंत्री राहत कोष में देते हुए 1 हजार 11 रुपये की राशि विधायक लीना जैन को उनके निवास पर जाकर सौंपी. 9 साल के बच्चे ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की अपील पर लोगों से अनुसरण करने की बात कहते हुए कहा कि लोग कोरोना संक्रमण से अपना बचाव करें.