ETV Bharat / state

धरना प्रदर्शन, ज्ञापन और उसके बाद प्रशासन के आश्वासन से भरा रहा साल 2019

विदिशा में 2019 में अध्यापक शिक्षक संघ और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सबसे अधिक धरने रहे. वहीं NRC और CAA का भी बड़ा विरोध साल के अंत मे देखा गया. यह पूरा साल धरने, ज्ञापन और उसके बाद आश्वासन से भरा रहा.

2019-was-full-of-protests-agitations-memorandum-for-vidisha
आश्वासन से भरा रहा साल 2019
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 3:35 PM IST

विदिशा। 2019 अब जाने को है. ये साल हमें कई खट्टी मीठी यादें देकर गया, जो भुलाए नहीं भूलेंगे. प्रदेश में आम चुनाव की वजह से इस साल राजनीतिक रूप से काफी खास रहा. विदिशा भर में राजनीतिक विरोध, सरकारी, सामाजिक और सरोकारों की मांग आंदोलन ज्ञापन से गूंजती रही.

आश्वासन से भरा रहा साल 2019

साल 2019 विदिशा के लिए धरना,आंदोलन और ज्ञापन भरा रहा. आए दिन कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापनों का दौर चलता रहा. बंद कमरों से लेकर सड़कों तक विरोध के स्वर गूंजते रहे आमजन स्थानीय प्रशासन से नाखुश, तो सरकारी कर्मचारी प्रदेश सरकार को अपने वादे याद दिलाते नजर आए.

सन 2019 में अपने ही घर में बीजेपी पहली बार विपक्ष की भूमिका में सड़कों पर नजर आई. केंद्र से लेकर प्रदेश के मुखिया तक का सैकड़ों बार पुतला फूंका गया. कोई गौमाता के लिए तो कोई शहरों के पेड़ों के लिए लड़ाई लड़ता रहा, लेकिन इन सबके बीच प्रशासन हर साल की तरह इस साल भी लोगों को आश्वासन देकर संतुष्ट करता रहा.

विदिशा। 2019 अब जाने को है. ये साल हमें कई खट्टी मीठी यादें देकर गया, जो भुलाए नहीं भूलेंगे. प्रदेश में आम चुनाव की वजह से इस साल राजनीतिक रूप से काफी खास रहा. विदिशा भर में राजनीतिक विरोध, सरकारी, सामाजिक और सरोकारों की मांग आंदोलन ज्ञापन से गूंजती रही.

आश्वासन से भरा रहा साल 2019

साल 2019 विदिशा के लिए धरना,आंदोलन और ज्ञापन भरा रहा. आए दिन कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापनों का दौर चलता रहा. बंद कमरों से लेकर सड़कों तक विरोध के स्वर गूंजते रहे आमजन स्थानीय प्रशासन से नाखुश, तो सरकारी कर्मचारी प्रदेश सरकार को अपने वादे याद दिलाते नजर आए.

सन 2019 में अपने ही घर में बीजेपी पहली बार विपक्ष की भूमिका में सड़कों पर नजर आई. केंद्र से लेकर प्रदेश के मुखिया तक का सैकड़ों बार पुतला फूंका गया. कोई गौमाता के लिए तो कोई शहरों के पेड़ों के लिए लड़ाई लड़ता रहा, लेकिन इन सबके बीच प्रशासन हर साल की तरह इस साल भी लोगों को आश्वासन देकर संतुष्ट करता रहा.

Intro:2019 विदिशा का सफरनामा
2019 अब जाने को है 2020 आने को है 2019 में कई खट्टी मीठी यादें देकर गया जो भुलाए नहीं भूलेंगे प्रदेश में आम चुनाव की वजह से इस साल राजनीतिक रूप से काफी खास रहा विदिशा जिले भर में राजनीतिक विरोध सरकारी सामाजिक सरोकारों की मांग आंदोलन ज्ञापन से गूंजती रही ।


Body:साल 2019 में विदिशा के लिए धरना आंदोलन ज्ञापन भरा रहा आए दिन कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापनों का दौर चलता रहा बंद कमरों से लेकर सड़कों तक विरोध के स्वर गूंजते रहे आमजन स्थानीय प्रशासन से नाखुश तो सरकारी कर्मचारी प्रदेश सरकार को अपने वादे याद दिलाते नजर आए
सन 2019 में अपने ही घर में भाजपा पहली बार विपक्ष की भूमिका में सड़कों पर नजर आई केंद्र से लेकर प्रदेश के मुखिया तक के सैकड़ों बार पुतला फूंका गया कोई गौ माता के लिए तो कोई शहरों के पेड़ों के लिए लड़ाई लड़ता रहा पर इन सबके बीच प्रशासन हर साल की तरह इस साल भी लोगों को आश्वासन देकर संतुष्ट करता रहा ।


Conclusion:2019 में अध्यापक शिक्षक संघ ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सबसे अधिक धरने रहे nrc CAA का भी बड़ा विरोध साल के अंत मे देखा गया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.