विदिशा। जिले में लगातार कोविड-19 के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. आज फिर 11 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. अब विदिशा जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है. कलेक्टर ने कहा कि सभी मरीजों को भोपाल में भर्ती कराया गया है. जबकि इनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी आइसोलेट कराया गया है.
कलेक्टर पंकज जैन और एसपी विनायक वर्मा ने पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि करते हुए कहा कि शहर के स्वर्णकार कॉलोनी, लोहांगी मोहल्ला और खाई रोड-चोपड़ा को पूरी तरह से सील कर दिया है. इन क्षेत्रों को कंटोलमेंट किया गया है. यहां अन्य जगहों के मुकाबले आवश्यकता से अधिक सख्ती रहेगी. यहां से कोई बाहर नहीं जा सकेगा और ना ही कोई अंदर आ सकेगा. पूरे शहर में कर्फ्यू लगाया जाएगा.
कलेक्टर ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों में 5 विदिशा के 5 गंजबासौदा के हैं. जबकि एक-एक मरीज, सिरोंज, ग्यारसपुर और लटेरी में मिला है. जमात से जुड़े लोगों में संक्रमित होने वालों की संख्या लगभग 6 आंकी जा रही है. कलेक्टर और एसपी ने सभी से एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कोई संदिग्ध मरीज मिलने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है.