ETV Bharat / state

विदिशा में 12 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, पेड़ से लटकाया शव - बलात्कार

विदिशा जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर की दूरी पर बसे डबरी गांव में एक 12 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने हत्या के बाद बच्ची को दुपट्टे से बांधकर उसके शव को पेड़ से लटका दिया.

12-year old-girl-murdered-after-being-allegedly-raped
विदिशा में 12 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 3:53 PM IST

विदिशा। विदिशा जिले के शमशाबाद थाने के डबरी गांव में एक 12 साल की बच्ची का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंच कर बच्ची के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल विदिशा भेज दिया और आस-पास के इलाके को सील कर दिया.

बच्ची के पिता के मुताबिक घटना

मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी लड़की सुबह 11 बजे जंगल गई थी और वह जंगल में करीब 4 बजे तक थी. शाम को जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो उसको ढूंढना शुरू किया गया. जंगल में बच्ची का शव दुपट्टे में बंधा पेड़ से लटका मिला, उसके हाथ पीछे बंधे थे. मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची की मां और बड़ी बहन जंगल करौंदा खाने गये थे और बच्ची भी संभवत: तभी मां के पीछे-पीछे जंगल चली गई. पिता ने बताया कि जब मां वापस आई तब पता चला कि बच्ची घर पर नहीं है, तो उसको ढूंढा गया. बच्ची के लापता होने का मामला सामने आते ही गांव वाले भी इकट्ठा हो गये और जंगल में बच्ची को ढूंढने लगे. जंगल में बच्ची का शव पेड़ से लटका मिला.

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से छह महीने तक रेप, ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस का क्या कहना है ?

घटना को लेकर ईटीवी भारत ने जब पुलिस अधीक्षक विनायक शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि बच्ची के साथ बलात्कार (rape) हुआ है, हालांकि अभी पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट(PM Report) का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

विदिशा। विदिशा जिले के शमशाबाद थाने के डबरी गांव में एक 12 साल की बच्ची का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंच कर बच्ची के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल विदिशा भेज दिया और आस-पास के इलाके को सील कर दिया.

बच्ची के पिता के मुताबिक घटना

मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी लड़की सुबह 11 बजे जंगल गई थी और वह जंगल में करीब 4 बजे तक थी. शाम को जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो उसको ढूंढना शुरू किया गया. जंगल में बच्ची का शव दुपट्टे में बंधा पेड़ से लटका मिला, उसके हाथ पीछे बंधे थे. मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची की मां और बड़ी बहन जंगल करौंदा खाने गये थे और बच्ची भी संभवत: तभी मां के पीछे-पीछे जंगल चली गई. पिता ने बताया कि जब मां वापस आई तब पता चला कि बच्ची घर पर नहीं है, तो उसको ढूंढा गया. बच्ची के लापता होने का मामला सामने आते ही गांव वाले भी इकट्ठा हो गये और जंगल में बच्ची को ढूंढने लगे. जंगल में बच्ची का शव पेड़ से लटका मिला.

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से छह महीने तक रेप, ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस का क्या कहना है ?

घटना को लेकर ईटीवी भारत ने जब पुलिस अधीक्षक विनायक शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि बच्ची के साथ बलात्कार (rape) हुआ है, हालांकि अभी पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट(PM Report) का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Aug 4, 2021, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.