उमरिया। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर युवा कांग्रेस के मानपुर विधानसभा अध्यक्ष राहुल द्विवेदी और युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह अब्बू ने उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है. युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान मरीजों को बेहतर इलाज, ऑक्सीजन आपूर्ति, रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह किया. इस संबंध में युवा कांग्रेस ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है.
सरकार ने स्वदेशी की जगह विदेशी वैक्सीन का दिया ऑर्डर, खरीदे 45 लाख डोज
- एमडी की मांग
इस दौरान जिला कलेक्टर ने जिले में पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था होने को लेकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को लेकर आश्वस्त किया है. उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को दवाइयां और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना से निपटने के लिए जिले में कई जगहों पर कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले में एमडी डॉक्टर की सेवाओं को लेकर कांग्रेस की मांग पर कमिश्नर शहडोल से सप्ताह में कम से कम एक दिन एमडी की सेवाएं प्रदान करने की मांग की.