उमरिया। बिरसिंहपुर पाली नगर पालिका के द्वारा करीब 20 साल पहले थाने के पास सार्वजनिक पेयजल सप्लाई के लिए बनाई पानी टंकी जर्जर हालत में पहुंच गई है, जो किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है.
![umaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-umr-mpc10158-tapas-gupta_21052020190726_2105f_1590068246_907.jpg)
यह पानी टंकी लगभग 20 साल पहले बनाई गई थी, जिससे पाली नगर में पेयजल सप्लाई किया जाता रहा है, लेकिन इस पानी की टंकी का मरम्मत कार्य आज तक नहीं किया गया, जिससे यह जगह जगह से टूट चुकी है.
आसपास के लोगों का कहना है कि पानी टंकी के टुकडे़ कई बार टूट कर गिर भी चुके हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना होते-होते बची है. जबसे यह पानी की टंकी बनी है, तबसे एक या दो बार ही इसकी साफ सफाई की गई है, वहीं इसे रख रखाव की दरकार है. जिसकी कई बार मौखिक जानकारी देने के बाद भी अब तक नगर पालिका के द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है.
इस टंकी के बगल में थाना भी है, जहां लोंगो का आवागमन भी लगा रहता है. थाना स्टॉफ भी इस जर्जर टंकी की हालत को लेकर चिंतित हैं, लेकिन लिखित रूप से यह भी कोई पहल नहीं कर सके. स्थानीय नागरिकों ने इस संबंध में टंकी के मरम्मत और साफ सफाई कराये जाने की मांग की है.
इस पानी टंकी के अवशेष अभी भी टूटते जा रहे हैं, जिसमें समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो यह किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकता है. यह पानी टंकी नगर पालिका कार्यालय से कुछ ही दूरी पर बनी है. लेकिन इस पर न तो इसमें जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की नजर जा रही ना ही अधिकारियों की.