उमरिया| जिले के कठोतिया गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. गांव में पानी नहीं होने के चलते ग्रामीणों ने ये फैसला लिया है. कठौतिया गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 170 पर आज सुबह से एक भी वोट नहीं डला है.
वहीं गांव वालों ने ये भी बताया है कि कई बार प्रशासन को यहां के जल संकट की समस्या से अवगत कराया है लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. वहीं ग्रामीणों को मनाने के लिए एसडीएम, तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है लेकिन कठौतिया गांव के ग्रामीण तत्काल निर्णय की बात कह रहे हैं.