उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत मानपुर परिक्षेत्र के मजखेता बीट में बाघ ने एक और व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है. वहीं दूसरी तरफ बाघ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वनांचल ग्राम कसेरू के रहवासी इलाके में टाइगर घुस आया है. जानकारी के अनुसार, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र मानपुर रेंज में बाघ ने गाटा निवासी एक व्यक्ति राममिलन चौधरी (उम्र 64 साल) पर हमला कर दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
अधेड़ पर किया हमला: यह घटना मानपुर बफर जोन के बड़खेरा से लगे मझखेता बीट के भुरकुल हार में हुई है. घटना की सूचना मानपुर परिक्षेत्राधिकारी मुकेश अहिरवार और एवं उनकी टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गौरतलब है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर और मानपुर परिक्षेत्र में बाघों का सर्वाधिक मूवमेंट है, जो जंगल में आये लोगों पर हमला कर देते हैं. इससे पहले भी बमेरा में बाघ के हमले में एक वृद्ध की मृत्यु हो गई थी. जबकि रविवार को एक बाघ ग्राम कसेरू में आ धमका था, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद जंगल में खदेड़ा गया था.
रहवासी क्षेत्र में टाइगर का मूवमेंट: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र पतौर के ग्राम कसेरू के रहवासी क्षेत्र में रविवार सुबह से ही टाइगर का मूवमेंट है. घटना की जानकारी पर सुबह से ही वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्पित मैराल समेत पार्क कर्मचारी मूवमेंट पर नज़र रखे हुए हैं. टाइगर के मूवमेंट से ग्रामीण दहशत में हैं. पार्क अमला टाइगर को वन क्षेत्र में खदेड़ने का प्रयास कर रहा है. बताया जाता है कि रविवार शाम 5.30 बजे तक इलाके में टाइगर खामोशी से बैठा रहा. हालांकि पार्क टीम मौके पर मौजूद है और किसी तरह टाइगर को वन क्षेत्र में खदेड़ने का प्रयास कर रही है.