उमरिया। जिले के आरटीओ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां डीएलएड की 3 छात्राओं को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जिला मुख्यालय के पुराने आरटीओ के पास उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब हॉस्टल में रहकर डीएलएड की पढ़ाई कर रही छात्रा नीलम अपनी दो सहेलियों के साथ बाजार जा रही थी. इसी दौरान शहपुरा की तरफ से आ रहे सरिया से भरे ट्रक ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में नीलम पटेल नाम की छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं उसकी दो सहेलियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगाने की भी कोशिश की, जिसे मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने रोक लिया. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों की मांग है कि यहां आए दिन यहां दर्दनाक सड़क हादसे होते रहते हैं, इसलिए यहां स्पीड ब्रेकर बनाया जाए.