उमरिया। चंदिया थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर देवरा मोड़ के पास ट्रक ने पीछे से ठोकर मार कर पिता और पुत्री को घायल कर दिया. घटना के बाद ही अचानक दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे दोनो ही वाहन जल कर खाक हो गए. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया.
बिरसिंहपुर पाली के पाली प्रोजेक्ट निवासी राजेन्द्र मिश्रा अपनी बेटी के साथ बिरसिंहपुर पाली से कटनी जा रहे थे. जैसे ही वे चंदिया बायपास के होकर देवरा मोड़ के पास पहुंचे वैसे ही चंदिया रेलवे स्टेशन की ओर से आ रहा ट्रक ने राजेन्द्र मिश्रा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि पिता और पुत्री ठोकर खाकर दूर जा गिरे वही बाइक ट्रक के सामने भाग में फंस गई.
100 मीटर तक रोड में घिसटने से बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई और आग लग गई. आग इतनी फैली की ट्रक और बाइक धू धू कर जलने लगे. मौके पर पहुंचे चंदिया थानां प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने नगर परिषद चंदिया की मदद से फायर बिग्रेड बुलाकर आग बुझाने का काम किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया.