उमरिया। जिले के नौरोजाबाद में उमरिया पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल एवं नगर निरीक्षक डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में शहर के प्रसिद्ध नाट्य मंच संदेश के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी. इस नाटक के माध्यम से महिलाओं पर हो रहे अपराध की रोकथाम और सकारात्मक कार्य प्रणाली का संदेश दिया गया.
नुक्कड़ नाटक के सफल मंचन के बाद नगर निरीक्षक डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह ने मौजूदा लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस भी समाज का अभिन्न अंग हैं. इसलिए यदि कोई अपराध घटित हो रहा हो या महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़खानी हो रही हो, तो तत्काल उस घटना की सूचना पुलिस को दें.
साथ ही उपस्थित जन समूह ने सामूहिक शपथ ली है कि यदि उनके सामने कोई अपराध घटित होगा, तो वे इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे और एक रियल हीरो की भांति अपराध रोकने का काम करेंगे एवं पुलिस को भी सूचित करेंगे.