उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की केशव तरुण शाखा ने खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में फिट इंडिया कैंपेन का आयोजन किया. इस दौरान बिरासनी खेल मैदान में सुबह बालक, बालिकाओं और युवाओं को शारीरिक गतिविधियों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ आयोजित की गई. जिसमें शहडोल, कटनी, बालाघाट, अनूपपुर, डिंडौरी सहित उमरिया जिले के प्रतिभागियों ने भाग लिया.
4 वर्गों में आयोजित हुई मैराथन
बता दें कि मैराथन दौड़ 4 वर्गों में आयोजित की गई. जिसमें किशोर, बालक, बालिका और सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों को दौड़ने का मौका दिया गया. मैराथन में कुल 310 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें सभी चारों वर्गों के 3-3 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
बाहरी जिले के प्रतिभागियों ने मारी बाजी
4 वर्गों में आयोजित की गई मैराथन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से कटनी जिले के रितेश विश्वकर्मा, बालक वर्ग में बालाघाट के एस शर्मा, बालिका वर्ग में शहडोल की सपना कचरे सहित किशोर वर्ग में उमरिया जिले के संदीप साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
5 किलोमीटर दौड़े प्रतियोगी
बता दें कि बिरासनी स्टेडियम से प्रारंभ हुई मैराथन दौड़ पुणे कॉलोनी मैदान पर जाकर खत्म हुई, प्रतिभागियों ने कुल 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ दौड़ी.
खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ के कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी रविन्द्र हार्डिया एवं आयोजक मंडल में सुशांत सक्सेना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.