उमरिया। जिले में पांच वर्ष तक के बच्चों को दिव्यांगता से बचाने के लिए 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान बच्चों को दो बून्द पोलियो की दवा पिलाई जा रही है.
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि अंतिम पोलियो केस 9 साल पहले जनवरी 2011 में मिला था. पोलियो का खतरा और वैक्सीन डिनाईट पोलियो वायरस के दृष्टिगत रखते जन समुदाय की पोलियो के विरूद्ध प्रतिरोधी शक्ति बनाये रखना अतिआवश्यक है. सम्पूर्ण जिले में पोलियो बूथ स्थापित किए गए है. 31 जनवरी को बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी और इस दिन पल्स पोलियो की दवाई से वंचित रहें. बच्चों को दूसरे और तीसरे दिन घर-घर जाकर टीम द्वारा दवा पिलाई जायेगी.