ETV Bharat / state

MP Umaria Horrifying Murder: सिरफिरे ने खेला खूनी खेल! युवक के कई टुकड़े कर सिर गली में फेंका और छत पर सो गया - युवक की वीभत्स तरीके से हत्या

उमरिया जिले के एक गांव में सिरफिरे व्यक्ति ने एक युवक की वीभत्स तरीके से हत्या की. जिसने भी इस वारदात को देखा व सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए. उसने युवक के धारदार हथियार से कई टुकड़े कर दिए. इसके बाद कटा हुआ सिर गली में फेंक दिया. इससे पूरे गांव में सनसनी व दहशत फैल गई. कटा सिर फेंकने के बाद हत्यारा आराम से पास में दोमंजिला मकान में जाकर सो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

After killing young man cut his body
युवक के कई टुकड़े कर सिर गली में फेंका
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 6:19 PM IST

उमरिया। जिले के मजमानी कला में एक सरफिरे ने 40 वर्षीय शम्भू महार पिता जगदीश महार की उसके ही घर में धारदार हथियार से नृशंस तरीके से हत्या कर दी. सिरफिरे ने सिर सहित शरीर को कई हिस्सों में काट डाला. इसके बाद कटा हुआ सिर सड़क पर फेंक दिया. जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम में हुई इस वीभत्स वारदाते से इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात सोमवार की है.

सीन देखकर रोंगटे खड़े हो गए : पुलिस के अनुसार सूरज उर्फ गुड्डा निवासी ग्राम डोंगरगवां शाम करीब 4 बजे शंभू महार के सांथ गांव का चक्कर लगाता हुए उसके घर पहुंचा. इसी दौरान सूरज ने धारदार हथियार से शंभू का न केवल कत्ल किया बल्कि उसके शव के कई टुकड़े भी कर दिए. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने मृतक का कटा हुआ सिर सड़क पर फेंक दिया तो इलाके में हड़कंप मच गया. पड़ोसियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जब लोग घर के अंदर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गये. कमरे मे खून ही खून था और मृतक के कटे अंग यहां वहां बिखरे पड़े थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी गिरफ्तार : ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शंभू महार की पत्नी और दो बच्चे हैं. वे घटना के समय सिलपरी पठारी मे थे और घर मे कोई भी नहीं था. आरोपी व मृतक के बीच पहले किसी तरह के विवाद या रंजिश की भी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. इस मामले मे पुलिस हत्यारे की मानसिक स्थिति सहित अन्य सभी पहलुओं की पड़ताल मे जुटी हुई है. बताया जाता है कि वारदात के बाद आरोपी मृतक के घर की छत पर चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी को छत से उतारकर गिरफ्तार कर लिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा पहुंचे. इसी बीच हत्यारे की तलाश शुरू की गई. काफी देर बाद वह घटनास्थल के बगल वाले दो मंजिले मकान की छत पर सोता हुआ मिला. पुलिस ने तत्काल ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

उमरिया। जिले के मजमानी कला में एक सरफिरे ने 40 वर्षीय शम्भू महार पिता जगदीश महार की उसके ही घर में धारदार हथियार से नृशंस तरीके से हत्या कर दी. सिरफिरे ने सिर सहित शरीर को कई हिस्सों में काट डाला. इसके बाद कटा हुआ सिर सड़क पर फेंक दिया. जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम में हुई इस वीभत्स वारदाते से इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात सोमवार की है.

सीन देखकर रोंगटे खड़े हो गए : पुलिस के अनुसार सूरज उर्फ गुड्डा निवासी ग्राम डोंगरगवां शाम करीब 4 बजे शंभू महार के सांथ गांव का चक्कर लगाता हुए उसके घर पहुंचा. इसी दौरान सूरज ने धारदार हथियार से शंभू का न केवल कत्ल किया बल्कि उसके शव के कई टुकड़े भी कर दिए. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने मृतक का कटा हुआ सिर सड़क पर फेंक दिया तो इलाके में हड़कंप मच गया. पड़ोसियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जब लोग घर के अंदर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गये. कमरे मे खून ही खून था और मृतक के कटे अंग यहां वहां बिखरे पड़े थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी गिरफ्तार : ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शंभू महार की पत्नी और दो बच्चे हैं. वे घटना के समय सिलपरी पठारी मे थे और घर मे कोई भी नहीं था. आरोपी व मृतक के बीच पहले किसी तरह के विवाद या रंजिश की भी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. इस मामले मे पुलिस हत्यारे की मानसिक स्थिति सहित अन्य सभी पहलुओं की पड़ताल मे जुटी हुई है. बताया जाता है कि वारदात के बाद आरोपी मृतक के घर की छत पर चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी को छत से उतारकर गिरफ्तार कर लिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा पहुंचे. इसी बीच हत्यारे की तलाश शुरू की गई. काफी देर बाद वह घटनास्थल के बगल वाले दो मंजिले मकान की छत पर सोता हुआ मिला. पुलिस ने तत्काल ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.